Samastipur News:समस्तीपुर/ मोहिउद्दीननगर : मोहिउद्दीननगर अंचल में डोनाल्ड जॉन ट्रम्प के नाम निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिये आवेदन किया गया है. आवेदक के द्वारा निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिये दिये गये आवेदन के साथ दिये गये आधार कार्ड के आधार नंबर, बार कोड और पता से भी छेड़छाड़ किया है. निवास प्रमाण पत्र के लिये ऑनलाइन आवेदन किया गया है, जिसका आवेदन नंबर बीआरसीसीओ /2025/17989735 है. आवेदन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रम्प का फोटो लगाया गया है, वहीं आवेदन में उनके पिता का नाम फ्रेडरिक क्राइस्ट ट्रम्प तथा माता का नाम मैरी एनी मैकलियोड अंकित है. वहीं मोबाइल नंबर- 8000000000 अंकित है. पता में अनुमंडल पटोरी, प्रखंड मोहिउद्दीननगर, गांव हसनपुर, वार्ड संख्या-13, डाकरघर बकरपुर, थाना- मोहिउद्दीननगर तथा पिनकोड- 848501 दर्ज है. वहीं निवास प्रमाण पत्र बनवाने के उद्देश्य में वोटर कार्ड अंकित किया गया है. निवास प्रमाण पत्र के लिये आवेदन 29 जुलाई 2025 को किया गया है. दिये गये आवेदन की जांच के दौरान पता चला कि निवास प्रमाण पत्र के आवेदन के फोटो, आधार संख्या, बार कोड तथा पता से छेड़छाड़ किया गया है. जांच के बाद राजस्व अधिकारी श्रृष्टि सागर के द्वारा 4 अगस्त 2025 को आवदेन को अस्वीकृत कर दिया गया. मामला मोहिउद्दीननगर बीडीओ व सीओ के भी संज्ञान में गया. अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें