Samastipur News:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिये किया आवेदन, दर्ज होगी एफआईआर

मोहिउद्दीननगर अंचल में डोनाल्ड जॉन ट्रम्प के नाम निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिये आवेदन किया गया है.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | August 5, 2025 10:45 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर/ मोहिउद्दीननगर : मोहिउद्दीननगर अंचल में डोनाल्ड जॉन ट्रम्प के नाम निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिये आवेदन किया गया है. आवेदक के द्वारा निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिये दिये गये आवेदन के साथ दिये गये आधार कार्ड के आधार नंबर, बार कोड और पता से भी छेड़छाड़ किया है. निवास प्रमाण पत्र के लिये ऑनलाइन आवेदन किया गया है, जिसका आवेदन नंबर बीआरसीसीओ /2025/17989735 है. आवेदन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रम्प का फोटो लगाया गया है, वहीं आवेदन में उनके पिता का नाम फ्रेडरिक क्राइस्ट ट्रम्प तथा माता का नाम मैरी एनी मैकलियोड अंकित है. वहीं मोबाइल नंबर- 8000000000 अंकित है. पता में अनुमंडल पटोरी, प्रखंड मोहिउद्दीननगर, गांव हसनपुर, वार्ड संख्या-13, डाकरघर बकरपुर, थाना- मोहिउद्दीननगर तथा पिनकोड- 848501 दर्ज है. वहीं निवास प्रमाण पत्र बनवाने के उद्देश्य में वोटर कार्ड अंकित किया गया है. निवास प्रमाण पत्र के लिये आवेदन 29 जुलाई 2025 को किया गया है. दिये गये आवेदन की जांच के दौरान पता चला कि निवास प्रमाण पत्र के आवेदन के फोटो, आधार संख्या, बार कोड तथा पता से छेड़छाड़ किया गया है. जांच के बाद राजस्व अधिकारी श्रृष्टि सागर के द्वारा 4 अगस्त 2025 को आवदेन को अस्वीकृत कर दिया गया. मामला मोहिउद्दीननगर बीडीओ व सीओ के भी संज्ञान में गया. अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है.

– आधार कार्ड के आधार नंबर, बार कोड व पता से किया छेड़छाड़ कर किया आवेदन

कहा गया है कि वर्तमान में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है. बीडीओ और सीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात के विरूद्ध समस्तीपुर साबइर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करने के लिये पत्र प्रेषित किया है. विदित हो कि डोनाल्ड जॉन ट्रम्प के निवास प्रमाण पत्र के आवेदन की प्रति को किसी के द्वारा फेस बुक पर भी वायरल किया गया है. फेस बुक पर डाले गये आवेदन के कैप्शन में डालने वाले ने लिखा है कि हमने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का निवास मोहिउद्दीननगर के प्रखंड के हसनपुर में है. आपलोग भी उनसे मिल सकते हैं. मोहिउद्दहीननगर के बीडीओ नवकंज कुमार और सीओ बृजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है, अज्ञात पर प्राथमिकी के लिये समस्तीरपुर साइबर थाने को आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version