किऊल स्टेशन से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को किया रवाना
किऊल स्टेशन से शुक्रवार को गोमतीनगर-लखनऊ के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस को भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 18, 2025 11:04 PM
लखीसराय
. किऊल स्टेशन से शुक्रवार को गोमतीनगर-लखनऊ के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस को भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पूर्व ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर 12:39 बजे भागलपुर से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. उद्घाटन स्पेशल ट्रेन संख्या 03435 भागलपुर से चलकर दोपहर 2:50 बजे किऊल स्टेशन पहुंची, जहां से 2:55 बजे इसे आगे रवाना किया गया. इस ट्रेन में पायलट अनूप देव, सहायक पायलट सुधांशु कुमार और ट्रेन मैनेजर बीके चौधरी मौजूद थे. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13435/13436 अब नियमित रूप से हर गुरुवार को मालदा से और प्रत्येक शुक्रवार को गोमतीनगर से चलेगी. मालदा से गोमतीनगर की दूरी 941 किलोमीटर है. जिसे ट्रेन 22 घंटे में तय करेगी, इस साप्ताहिक ट्रेन के शुरू होने से लखीसराय, जमुई और आसपास के जिलों की यात्रियों को लखनऊ तक सीधी और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा. यह ट्रेन गया रूट होकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी. इस ट्रेन में 11 बोगी जनरल, आठ शयनयान कोच, दो एसएलआर एवं एक भोजनयान बोगी सहित कुल 22 बोगी है. इस नयी शुरुआत से स्थानीय लोगों में हर्ष है और इसे क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. स्थानीय निवासी नवल कुमार, सुरेश सिंह, रामेश्वर यादव, बबलू कुमार ने स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. मंच का संचालन रेलवे वाणिज्य विभाग के प्रधान लिपिक राकेश कुमार कर रहे थे, जबकि मंच की अध्यक्षता वरीय अभियंता राजीव कुमार सिंह ने की. मौके पर एसएम विकास चौरसिया, पी. सुबंधु कुमार समेत दिनेश राम समेत अन्य लोग मौजूद थे.
अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन पर अभयपुर स्टेशन पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम
पीरीबाजार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .