महिला व उसके परिजनों के साथ मारपीट

महिला व उसके परिजनों के साथ मारपीट

By Sugam | March 16, 2025 7:25 PM
an image

पीरीबाजार. थाना क्षेत्र की महेशपुर पंचायत के काशीचक गांव निवासी गौरा देवी ने पंचायत समिति सदस्य समेत उनके पति, पुत्र एवं बेटी पर मारपीट कर सिर फोड़ने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने मारपीट मामले में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. आवेदन में बताया कि उनका बेटा सूरज कुमार को रात में राहुल कुमार और उनका पिता भूमि पासवान और उसका मां रेखा देवी और उनका बहन संजना कुमारी ने सभी मिलकर लाठी से मार-पीट कर रहा था. तभी वह वहां पहुंची तो भूमि पासवान ने उनके सिर पर एक लाठी मार दिया. जिससे उनका सिर फट गया. जिससे वह वहीं गिर गयी. उसके बाद उनका देवर मंटु पासवान समझाने की कोशिश किया तब भूमि पासवान और उनका बेटा राहुल कुमार ने मंटू पासवान को चार-पांच लाठी मार दिया. इससे पहले भी उनके बेटा के साथ तीन बार मारपीट किया है. इस संबंध में पीरीबाजार थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि दोनों पक्ष से आवेदन मिला है, लेकिन एक पक्ष से इंज्यूरी नहीं मिला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version