11 मई को जिला के आठ केंद्रों पर होगी कार्यालय परिचारी परीक्षा
समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी 11 में को विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार पटना द्वारा ली जाने वाली कार्यालय परिचारी की परीक्षा को लेकर संयुक्त ब्रीफिंग की गयी है
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 8, 2025 7:40 PM
लखीसराय.
समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी 11 में को विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार पटना द्वारा ली जाने वाली कार्यालय परिचारी की परीक्षा को लेकर संयुक्त ब्रीफिंग की गयी है. ब्रीफिंग में मौजूद सभी मजिस्ट्रेट केंद्राधीक्षक एवं शिक्षकों को बताया गया कि परीक्षा को लेकर आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर, केआरके हाई स्कूल, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय महिला विद्या मंदिर, श्री दुर्गा प्लस टू उच्च विद्यालय लखीसराय, रामेश्वर सिंह हाई स्कूल बालगुदर, बालिका विद्यापीठ एवं नाथ पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र शामिल है. परीक्षा 12 बजे अपराह्न से दो बजे अपराह्न तक ली जायेगी. इसके लिए परीक्षा केंद्र पर नौ से प्रवेश कराया जायेगा एवं 11 बजे मुख्य गेट को बंद कर दिया जायेगा. परीक्षा का नोडल पदाधिकारी सुधांशु शेखर बनाया गया. सहायक नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता विनोद प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम को बनाया गया है. स्वच्छ एवं सदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगा हुआ रहेगा. आठ परीक्षा केंद्र को नया बाजार एवं पुरानी बाजार को दो जोन में बांटा गया. नया बाजार के उड़नदस्ता एडीएम सुधांशु शेखर पुरानी बाजार के डीडीसी सुमित कुमार को बनाया गया है. परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक सामान घड़ी मोबाइल आगे ले जाने के लिए वर्जित है. परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी एवं स्टैटिक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं महिला परीक्षा केंद्र पर महिला अंचलाधिकारी, सीडीपीओ एवं आरओ को नियुक्त किया गया है. परीक्षा संचालन के दौरान कोई भी विकट परिस्थिति छोड़कर अन्य स्थिति में केंद्र से बाहर नहीं जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .