विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मौके पर वंदना पांडेय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसे पूरे विश्व के लोग आज इस विषय पर खुल कर बात कर रहे हैं. इसलिए किसी भी छात्रा को संकोच नहीं करना चाहिए और माहवारी जैसे विषय पर खुल कर बात रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि माहवारी का एक पूरा चक्र 28 दिनों का होता है इसलिए 28 मई को प्रत्येक वर्ष इस दिवस का आयोजन किया जाता है. उन्होंने 21 वर्ष से पहले शादी नहीं करने की सलाह दी. साथ ही बाल विवाह रोकथाम हेतु उन्होंने सभी छात्राओं से अपील किया कि यदि किसी भी बालिका का बाल विवाह होता है तो इसका विरोध करें पूरा प्रशासन तंत्र आपके साथ है. माहवारी के समय थकान, सिरदर्द, घबराहट, चिड़चिड़ापन, उल्टी, कब्ज या फिर दस्त जैसे समस्याएं भी होती है. जिससे बिल्कुल भी न घबराएं और न ही नजरअंदाज करें. उचित खानपान व स्वच्छता का ख्याल रखें एवं आयरन की गोली लें. ज्यादा रक्तस्राव होने पर या सात दिनों से अधिक समय तक या एक महीने में एक से ज्यादा बार होने पर या फिर नियमित रूप से मासिक नहीं होने पर डॉ से जरूर सलाह लें. जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने मिशन शक्ति योजना अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,जिला हब फॉर एंपावरमेंट वूमेन के बारे में जानकारी दी गयी. मिशन शक्ति योजना अंतर्गत संचालित योजना डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन योजना के बारे में जानकारी दी गयी कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित योजना को महिला व किशोरी तक पहुंच को आसान बनाना है एवं दस्तावेजीकरण में सहायता प्रदान करने में मदद करती है. अंत में डीपीओ वंदना पांडेय के द्वारा बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक रूप से शपथ दिलायी गयी, साथ ही सेनेटरी नैपकिन का वितरण सभी छात्राओं के बीच किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है