मुखिया-वार्ड पार्षद पुत्र हत्याकांड में भोजपुर का शूटर व सिमेमा हाॅल के मैनेजर गिरफ्तार

जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गत 17 जून की रात्रि को वलीपुर गांव के वर्तमान मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू व वार्ड नंबर 16 के पार्षद पुत्र चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या का मामले का पर्दाफाश हो गया है

By DHIRAJ KUMAR | June 20, 2025 9:06 PM
an image

लखीसराय.

जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गत 17 जून की रात्रि को वलीपुर गांव के वर्तमान मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू व वार्ड नंबर 16 के पार्षद पुत्र चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या का मामले का पर्दाफाश हो गया है. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि इस दोहरे हत्याकांड में शामिल शूटर भोजपुर जिला के नारायणपुर गांव गणेश सिंह के पुत्र धीरज कुमार व शहर के चितरंजन रोड स्थित महादेव सिनेमा हॉल के मैनेजर सह बड़हिया थाना क्षेत्र के धीराडाढ़ गांव निवासी जुमल सिंह के पुत्र रामाकांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के सफल उद्द्भेदन के लिए एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में डीआइयू टीम के साथ एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया तथा घटना उपरांत कई पहलू पर जांच की गयी. मुखिया व वार्ड सदस्य पुत्र की हत्या की जांच महादेव सिनेमा हॉल में छापेमारी से शुरू की गयी, जिसके बाद परत दर परत सभी रहस्यों से पर्दा हटता गया. इस दौरान सिनेमा हॉल के मैनेजर रामाकांत सिंह को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ की गयी. प्राप्त तकनीकी व मानवीय आसूचना के आधार पर बख्तियारपुर स्टेशन के फोरलेन के पास से कांड में शामिल शूटर धीरज को गिरफ्तार किया गया, जो हत्या करने के एवज में पैसा प्राप्त कर राज्य से बाहर फरार होने के लिए फिराक में था. तलाशी के क्रम में इसके पास से एक लाख 53 हजार रुपये बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक विद्यापीठ चौक के समीप श्याम टोला के सामने एनएच 80 के बगल से बरामद की गयी. वहीं घटना में उसके द्वारा प्रयुक्त देसी पिस्टल मैगजीन व तीन जिंदा कारतूस को भी बरामद किया.

तीन जून से ही चल रही थी मुखिया हत्या की प्लानिंग

पकड़ाये गये शूटर धीरज कुमार एवं महादेव सिनेमा हॉल के मैनेजर रामाकांत सिंह से पूछताछ किया गया तो यह बात प्रकाश में आया है कि दिनांक 03 जून 2025 को चार व्यक्ति महादेव सिनेमा हॉल में आये ओर सिनेमा हॉल के मालिक गोलू बाबू उर्फ शिवम भारद्वाज के कहने पर रामाकांत सिंह द्वारा चारों को ठहरने के लिए संगम होटल ले गये. जहां चारों तीन जून से रहे, उसके बाद पांच जून को टोल से चेक आउट होने के बाद पुन: महादेव सिनेमा हॉल आये, जहां से उमाशंकर शर्मा उर्फ उमेश सिंह द्वारा पांच जून को लक्ष्मी होटल में अपना आईडी देकर अपने नाम के कमरा बुक करवाकर चारों को ठहरा दिये. इसी क्रम में चारों अपराधी को जानकारी मिली कि मुखिया एक सप्ताह के लिए ट्रेनिंग में चले गये.

मुखिया के ट्रेनिंग में जाने के बाद शराब पार्टी के लिए देवघर गये सभी अपराधी

चूंकि मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमू की हत्या करने की प्लानिंग तीन जून को ही करने की ही थी, लेकिन मौका नहीं मिल पा रहा था. वहीं एक सप्ताह के लिए मुखिया जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों की ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए क्षेत्र से बाहर चले गये, जिस कारण हत्याकांड को अंजाम देने में देरी हो रही थी, जबकि शूटर लगातार लखीसराय में ही जमा रहा. वहीं एक सप्ताह मुखिया के बाहर जाने के बाद सभी अपराधी शराब पार्टी के लिए सात जून को गोलू बाबू के कहने पर दीप सूची होटल देवघर में शिफ्ट किया गया. वहां से चेक आउट होने के बाद दिनांक 14 जून को चारों पुन: महादेव हॉल में आये. जहां से मुकेश सिंह द्वारा लक्ष्मी होटल में अरविंद मिस्त्री के नाम से रूम बुक करा दिया गया, वहां चारों ठहरे.

17 जून को भोज में मुखिया के शामिल होने की मिली पुख्ता जानकारी

तीन जून से मुखिया की हत्या के फिराक में घूम रहे अपराधियों को 17 जून को गांव के स्थानीय लाइनर से सूचना मिली कि वलीपुर स्कूल में एक श्राद्ध भोज आयोजित है, जिसमें मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमू शामिल होगा. वहीं मुखिया के भोज में शामिल होने की सूचना मिलने पर 17 जून को लक्ष्मी होटल से चेक आउट होने के बाद पुन: महादेव हॉल आ गये. जहां शाम सात से आठ बजे के बीच उमाशंकर शर्मा एवं अन्य अपराधी जिनकी पहचान स्थापित कर ली गयी है, के द्वारा एक अपाची एवं ग्लैमर बाइक उपलब्ध कराया गया.

टीटू धमाका ने उपलब्ध कराया था पिस्टल

एसपी ने बताया कि 17 जून को अपराधियों का वलीपुर जाने के क्रम में एक चार पहिया वाहन से चार-पांच व्यक्ति आया. जिसमें टीटू धमाका व अन्य द्वारा पांच पिस्टल उपलब्ध कराया गया. चार शूटर व एक लोकल लाइनर पांचों हथियार लेकर वलीपुर सरकारी स्कूल में आयोजित भोज में पहुंचा और वलीपुर के मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमू का इंतजार करने लगे. जैसे ही समय 12 बजे वलीपुर के मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमू एवं वार्ड पार्षद के पुत्र चंदन सिंह द्वितीय के साथ भोज से पैदल ही बाहर निकल रहे थे कि उसी सरकारी स्कूल के पास पांचों अपराधी द्वारा अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मृत्यु हो गयी. पांचों अपराधी घटना के उपरांत विद्यापीठ चौक आये, फिर वहां से लखीसराय रेलवे स्टेशन आ गया. जहां ट्रेन से पटना की ओर चल गये. एसपी ने बताया कि हत्या को लेकर पिपरिया थाना कांड संख्या 60/25 दिनांक 19 जून धारा 103 (1), 61 (2)(ए), 3(5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत सात नामजद एवं पांच-सात अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया.

जमीन विवाद से जुड़ा है हत्या का तार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version