Bihar Politics: लखीसराय में जल्द ही खुलेगा मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह दिया आश्वासन

Bihar Politics: लखीसराय के लोगों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह जल्द ही मेडिकल कॉलेज खोलने का आश्वासन दिया है. इसके लिए मंत्री ने डीएम से पर्याप्त 20 एकड़ जमीन चिन्हित कर रखने की बात कही है.

By Radheshyam Kushwaha | April 22, 2025 8:12 PM
feature

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री पंचायती राज और मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मंगलवार को लखीसराय पहुंचे. समाहरणालय परिसर पहुंचे मंत्री का जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं मंत्री के समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया. मंत्रणा कक्ष के सभागार में आयोजित दिशा की बैठक में भाग लेने पहुंचे मंत्री का हॉल में डीएम द्वारा अंग वस्त्र एवं नव पौधा देकर स्वागत किया गया. बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ललन सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए मुख्यमंत्री जी से हमारी वार्ता हुई है. उन्होंने गंभीरता पूर्वक मामले को देखने की बात कही है. लखीसराय में भी मेडिकल कॉलेज खोलने का मामला रखा गया है. मंत्री ने डीएम से इसके लिए पर्याप्त 20 एकड़ जमीन चिन्हित कर रखने की बात कही है. केंद्रीय ग्रामीण विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इन योजनाओं की समीक्षा में वित्तीय वर्ष 2022- 23 एवं 2024 -25 में गांव गरीबों से जुड़े मनरेगा मामले में लखीसराय की अच्छी उपलब्धि रही है. जबकि पौधारोपण में भी यह जिला काफी उन्नत रहा है, पौधारोपण कार्यक्रम में शिकायत की बात बताते हुए कहा कि इसकी जांच कर डीएम को एजेंसी पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.

हर वर्ग के लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए का निर्देश

लखीसराय जिला में 36528 को वृद्धा पेंशन, 3786 को विधवा पेंशन दिया जा रहा है. जबकि 9747 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के लिए चयन किया गया है. प्रधानमंत्री द्वारा पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को प्रथम किस्त का पैसा आवंटन किया जायेगा. ग्राम स्वराज प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी शत प्रतिशत उपलब्धि रही है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को दो मामलों पर ध्यान देने को लेकर आकृष्ट किया गया है. मुख्यमंत्री के स्वर्णिम योजना हर घर नल से जल में पीएचईडी को रखरखाव के लिए जिम्मेदारी दी गयी है. गर्मी का मौसम को देखते हुए वार्ड तक सर्वे कराकर उसकी मरम्मती एवं सुचारू संचालन सु व्यवस्थित करने के लिए चापाकल की मरम्मति करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सड़क मेंटेनेंस के कार्य पर सतत निगरानी रखकर उसका रिपोर्टिंग करने को लेकर निर्देशित किया गया है.

लखीसराय में शीघ्र ही शिक्षकों की नियुक्ति होगी

सांसद के द्वारा बैठक में समग्र शिक्षा के समीक्षा के दौरान शिक्षकों की उपलब्धता के बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी से जानकारी ली गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि टीआआई-3.0 के अंतर्गत चयनित 537 शिक्षकों की लखीसराय जिले में शीघ्र ही नियुक्ति की जायेगी, जिससे शिक्षकों की कमी न के बराबर रहेगी. अवैध बालू खनन एवं अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने हेतु सांसद ने जिलाधिकारी से कहा. बैठक में सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव, जिप अध्यक्ष अंशु कुमारी, लखीसराय नप अध्यक्ष अरविंद पासवान, जदयू नेता अशोक सिंह सहित अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार, वरीय उप समाहर्ता रवि कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुश्री प्राची कुमारी जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Also Read: Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का राजद पर हमला, बोले- बिहार को बंगाल बनाना चाह रहे हैं लालू यादव

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version