Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री पंचायती राज और मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मंगलवार को लखीसराय पहुंचे. समाहरणालय परिसर पहुंचे मंत्री का जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं मंत्री के समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया. मंत्रणा कक्ष के सभागार में आयोजित दिशा की बैठक में भाग लेने पहुंचे मंत्री का हॉल में डीएम द्वारा अंग वस्त्र एवं नव पौधा देकर स्वागत किया गया. बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ललन सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए मुख्यमंत्री जी से हमारी वार्ता हुई है. उन्होंने गंभीरता पूर्वक मामले को देखने की बात कही है. लखीसराय में भी मेडिकल कॉलेज खोलने का मामला रखा गया है. मंत्री ने डीएम से इसके लिए पर्याप्त 20 एकड़ जमीन चिन्हित कर रखने की बात कही है. केंद्रीय ग्रामीण विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इन योजनाओं की समीक्षा में वित्तीय वर्ष 2022- 23 एवं 2024 -25 में गांव गरीबों से जुड़े मनरेगा मामले में लखीसराय की अच्छी उपलब्धि रही है. जबकि पौधारोपण में भी यह जिला काफी उन्नत रहा है, पौधारोपण कार्यक्रम में शिकायत की बात बताते हुए कहा कि इसकी जांच कर डीएम को एजेंसी पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें