बिहार के लखीसराय में श्राद्धकर्म से लौट रहे डॉक्टर की मौत, ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे गड्डे में पलटी कार

Bihar Road Accident: लखीसराय में श्राद्धकर्म में शामिल होकर लौट रहे दो भाइयों को बीच सड़क पर काल ने घेरा. एक बेलगाम ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिससे कार चालक की मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 24, 2025 9:47 AM
feature

Bihar Road Accident: लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर मानो इंग्लिश गांव के समीप अज्ञात ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. सड़क हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. टक्कर के बाद कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. घटना में लखीसराय जिले के किऊल थाना अंतर्गत खगौर निवासी दयानंद बिंद के 36 वर्षीय पुत्र डॉक्टर संजय कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. संजय कुमार कार खुद चला रहे थे. वहीं कार में सवार मृतक के भाई 19 वर्षीय सचिन कुमार जख्मी हो गए.

श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे दोनों भाई, चालक की मौत

घायल सचिन कजरा थाना क्षेत्र के लखना गांव निवासी धर्मेंद्र बिंद के पुत्र हैं.जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय में भर्ती किया गया है. जानकारी के मुताबिक, कार चला रहे डॉक्टर संजय कुमार एवं उनके ममेरे भाई सचिन कुमार पिपरिया थाना क्षेत्र के पथुआ गांव में आयोजित एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर कार से सूर्यगढ़ा होकर अपने खगौर गांव लौट रहे थे. तभी मानो इंग्लिश गांव के समीप लखीसराय के तरफ से सूर्यगढ़ा की ओर जा रही एक अज्ञात ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी. चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

ALSO READ: बिहार भाजपा की नयी प्रदेश कमेटी में इन्हें मिलेगी जगह, पटना में अमित शाह की बैठक के बाद हो जाएगा ऐलान…

अस्पताल में डॉक्टर ने मृत बताया

हादसे के बाद कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी और कार चला रहे डॉक्टर संजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. कार चालक को सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि कार पर सवार सचिन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय में भर्ती किया गया है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

सूचना के बाद सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम एवं अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.

बोले सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष

सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने कहा कि कार की ट्रक से टक्कर होने की बात कही जा रही है. सड़क हादसे में कार चालक की मौत हुई है. घायल का फर्द बयान लिया गया है. मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version