चानन/लखीसराय . चानन प्रखंड के बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के दाढ़ीसिर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे नहर में गिर गयी. इससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवक को गड्ढे से निकला गया एवं सदर अस्पताल भेजा गया. जहां एक घायल का चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. वहीं मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. दरअसल, पिपरिया दियारा निवासी महेश यादव के 35 वर्षीय अभिषेक कुमार एवं सीताराम यादव के पुत्र रंजन कुमार एक बाइक पर सवार होकर श्रृंगी ऋषि धाम से पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे कि दाढ़ीसिर नहर किनारे बाइक का संतुलन बिगड़ गया व बाइक समेत वह नहर में जा गिरा, बाइक चला रहे अभिषेक ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. जबकि रंजन को गंभीर रूप से घायल हो गया. चिकित्सक की अनुपस्थिति में नर्स द्वारा ही घायल का इलाज किये जाने से विक्षुब्ध परिजन अनुपस्थित चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इधर, सूर्यगढ़ा के विधायक प्रहलाद यादव घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंच कर मृतक परिजनों को आश्वासन दिया एवं चिकित्सक अनुपस्थित के कारण को सीएस बीपी सिन्हा से पूछताछ की. साथ ही अनुपस्थित चिकित्सक पर कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने सीएस को जमकर फटकार लगायी एवं घायल का अच्छे से इलाज करने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें