बेकाबू बाइक नहर में गिरी, एक की मौत, दूसरा जख्मी

बेकाबू बाइक नहर में गिरी, एक की मौत, दूसरा जख्मी

By DHIRAJ KUMAR | April 6, 2025 7:42 PM
feature

चानन/लखीसराय . चानन प्रखंड के बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के दाढ़ीसिर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे नहर में गिर गयी. इससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवक को गड्ढे से निकला गया एवं सदर अस्पताल भेजा गया. जहां एक घायल का चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. वहीं मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. दरअसल, पिपरिया दियारा निवासी महेश यादव के 35 वर्षीय अभिषेक कुमार एवं सीताराम यादव के पुत्र रंजन कुमार एक बाइक पर सवार होकर श्रृंगी ऋषि धाम से पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे कि दाढ़ीसिर नहर किनारे बाइक का संतुलन बिगड़ गया व बाइक समेत वह नहर में जा गिरा, बाइक चला रहे अभिषेक ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. जबकि रंजन को गंभीर रूप से घायल हो गया. चिकित्सक की अनुपस्थिति में नर्स द्वारा ही घायल का इलाज किये जाने से विक्षुब्ध परिजन अनुपस्थित चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इधर, सूर्यगढ़ा के विधायक प्रहलाद यादव घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंच कर मृतक परिजनों को आश्वासन दिया एवं चिकित्सक अनुपस्थित के कारण को सीएस बीपी सिन्हा से पूछताछ की. साथ ही अनुपस्थित चिकित्सक पर कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने सीएस को जमकर फटकार लगायी एवं घायल का अच्छे से इलाज करने का निर्देश दिया गया.

ट्रैक्टर पलटने से युवक हो गयी मौत, पुलिस बेखर

इधर, नक्सल थाना बन्नूबगीचा क्षेत्र के बतसपुर मोड़ के पास ट्रैक्टर पलटने से बसमतिया गांव निवासी कुमुद यादव का पुत्र रवीश कुमार मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. रवीश कुमार अपने निजी काम से बीती रात मानपुर गांव की ओर जा रहा था कि अचानक संतुलन खो दिया. जिससे वह सड़क से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी. आनन फानन में परिजनों के द्वारा रातों रात शव और गाड़ी को उठा ले जाया गया. वहीं इस घटना की पुलिस को भनक तक नहीं लगी. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि इसकी किसी प्रकार कि कोई सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version