लखीसराय. सदर प्रखंड की महिसोना पंचायत के झिनौरा गांव एक बालक किऊल नदी में डूब गया, जिसकी तालाश की जा रही है. पंचायत के मुखिया विपिन राम ने बताया कि झिनौरा गांव निवासी वीरेंद्र मांझी के 10 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार गुरुवार की शाम किऊल नदी में स्नान करने गया था, स्नान क्रम में वह डूब गया. परिजनों को सूचना मिलते ही नदी किनारे पहुंचकर बालक की खोजबीन कर रहे हैं. वहीं तेतरहाट थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित कैंप किये हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें