Bihar News: लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एक शिक्षक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मामले को लेकर मंगलवार को पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची और एसपी अजय कुमार से मुलाकात करके न्याय की गुहार लगायी है. एसपी अजय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थानाध्यक्ष को मामला दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है.
प्रेम-प्रसंग से यौन शोषण तक के दावे
पीड़िता की मानें तो लखीसराय जिले के बालगुदर निवासी धर्मवीर कुमार से उसकी मुलाकात वर्ष 2021 में हलसी में एक रिश्तेदार के यहां हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया और बातचीत होने लगी. पीड़िता बोकारो में रहने लगी. जिससे मिलने अक्सर धर्मवीर बोकारो आता था और शादी का झूठा वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध लगातार बनाता रहा.
ALSO READ: बट सावित्री पूजा के बाद ससुराल से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, बिहार में बुझ गया घर का इकलौता चिराग
पीड़िता का दावा…
पीड़िता का दावा है कि धर्मवीर की नौकरी सरकारी शिक्षक के रूप में हो गयी. हाल के दिनों में पता चला की धर्मवीर की शादी परिवार वालों ने दूसरे जगह तय कर दी. जिसका विरोध पीड़िता के द्वारा किया गया. जिसके बाद 22 मई 2025 को धर्मवीर बोकारो पहुंचा और पीड़िता को अपने साथ लखीसराय ले आया. लखीसराय में धर्मवीर के परिजनों के द्वारा पीड़िता के साथ मारपीट किया गया और 40 लाख दहेज देने के बाद धर्मवीर से शादी करवाने की बात कही गयी.
एसपी अजय कुमार बोले…
वहीं इस मामले मे एसपी अजय कुमार ने बताया की पीड़िता और उनके परिजन कार्यालय पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मामला बोकारो का बनता है. हालांकि उन्होंने पीड़िता को आश्वासन दिया कि वह यहां भी चाहे तो केस कर सकती है. जिसके बाद उन्होंने पीड़िता को महिला थाना भेज दिया.
थानाध्यक्ष बोलीं…
वहीं इस संबंध में महिला थान थानाध्यक्ष निक्की कुमारी ने बताया कि उनके पास आवेदन आया है. मामले की जांच की जा रही है.