नुक्कड़ नाटक से बच्चों ने बालिका विद्यापीठ के गौरवशाली इतिहास को किया प्रस्तुत

प्रतिष्ठित बालिका विद्यापीठ के विद्या भवन में शनिवार को विरासत, विज्ञान और हम विषय पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 5, 2025 9:29 PM
an image

लखीसराय.

प्रतिष्ठित बालिका विद्यापीठ के विद्या भवन में शनिवार को विरासत, विज्ञान और हम विषय पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें सभी सफल बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के उपरांत मुख्य अतिथि डीएओ यदुवंश राम, लखीसराय संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव, विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान विशिष्ठ अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय लखीसराय के प्राचार्य मिहिर कुमार व सेंट मेरी स्कूल के तिजो थॉमस उपस्थित रहे. मौके पर विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिनमें स्वागत नृत्य, देश भक्ति गीत, समूह नृत्य तथा अत्यंत सार्थक और प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक भी शामिल था. नुक्कड़ नाटक में विद्यालय के गौरवशाली इतिहास और संस्थापक द्वय स्व. ब्रजनंदन शर्मा एवं विद्या देवी के जीवनवृत, त्याग, संघर्ष एवं नारी शिक्षा के प्रति समर्पण को सजीव रूप से प्रस्तुत किया. इस प्रस्तुति ने दर्शकों को महात्मा गांधी व डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रेरणा से वर्ष 1947 में हुई इस विद्यालय की स्थापना की ऐतिहासिक यात्रा से जोड़ दिया.

देश, समाज व विज्ञान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करती ऐसी प्रतियोगिता

मौके पर मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के समय विकास को प्रोत्साहित करती है और उनमें देश, समाज एवं विज्ञान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करती है. वहीं विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह ने कहा कि बालिका विद्यापीठ का उद्देश्य केवल शिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के नैतिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास को भी प्राथमिकता देना है. ‘विरासत, विज्ञान और हम’ प्रतियोगिता हमारे इसी शैक्षिक दर्शन की अभिव्यक्ति है. विशेष रूप से आज प्रस्तुत नाटक ने हम सभी को हमारे संस्थापक द्वय की प्रेरणादायी यात्रा से जोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को स्मरणीय रूप से सफल बनाने में सामाजिक विज्ञान, विज्ञान तथा ललित कला विभाग के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान प्रशंसनीय रहा, जिनकी योजनाबद्ध तैयारी से ही प्रतियोगिता एवं समारोह का आयोजन सफल हो सका. इस दौरान मंच संचालन टीम के शौर्य राणा, दिलशान, राम अभिषेक, वैभव, शीतल, अर्ना, ऋषिका ने सशक्त मंच संचालन विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षकों के मार्गदर्शन में अंग्रेजी भाषा में अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया.

पुरस्कृत व सम्मानित होने वाले विद्यार्थी

क्विज प्रतियोगिता के कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मेडल व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया. कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान केंद्रीय विद्यालय लखीसराय के वर्ग सातवीं की पियुषी कुमारी, द्वितीय स्थान बीआर आंबेडकर विद्यालय की अर्पिता कुमारी और तृतीय स्थान पर विद्या भवन बालिका विद्यापीठ के सातवीं कक्षा की सताक्षी श्री रही. जबकि वरिष्ठ वर्ग प्रथम स्थान विद्या भवन बालिका विद्यापीठ के कक्षा आठवीं के छात्र आदर्श आनंद, द्वितीय स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल लखीसराय के हर्ष कुमार और तृतीय स्थान पर महिला विद्या मंदिर लखीसराय की श्वेता कुमारी रही. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उन मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने सीबीएसई परीक्षा में कक्षा 12वीं एवं अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की. जिनमें कक्षा 12वीं (विज्ञान) में 95 प्रतिशत अंको के साथ जिला टॉपर होने के साथ साथ आईआईटी एडवांस में चयनित हो बीएचयू में प्रवेश करने वाली बनी परिधि कुमारी, कक्षा 12वीं(आर्ट्स) में 96 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉपर रही अलीशा शेखर, कक्षा 12वीं (कॉमर्स) में 91 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉपर रही अरन्या शर्मा तथा कक्षा 12वीं (विज्ञान) में सफलता के साथ साथ जेईई मेन्स में 99.487 प्रतिशत अंक अर्जित कर राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने के साथ ही आइआइटी दिल्ली में चयनित कृष्णा कुमार को भी सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त हाल ही में जिला स्थापना दिवस समारोह में विद्यालय की कक्षा नवम की छात्रा ईशानी आनंद को तृतीय स्थान तथा हंसिका राज एवं उनके समूह को सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था. इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version