16 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे व्यवहार न्यायालय कर्मी
16 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे व्यवहार न्यायालय कर्मी
By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:57 PM
व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के सदस्यों ने प्रधान जिला जज को इस संबंध में दिया आवेदन
प्रतिनिधि, लखीसराय. बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर संघ लखीसराय जिला शाखा की ओर से आगामी 16 जनवरी से न्यायालय कार्य से अलग रहकर सामूहिक अवकाश के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ लखीसराय द्वारा विगत दस जनवरी को व्यवहार न्यायालय के प्रभारी न्यायाधीश (प्रशासन) के माध्यम से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र प्रेषित कर सूचित किया है. व्यवहार न्यायालय संघ लखीसराय के अध्यक्ष सुमन सौरभ एवं सचिव विकास कुमार ने बताया कि मुख्य मांगों में सभी संवर्ग (तृतीय/चतुर्थ) के कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति दी जाय, वेतन विसंगति को जल्द से जल्द दूर किया जाय, शत-प्रतिशत अनुकंपा पर बहाली किया जाय, राज्य कैडर पुन: लागू किया जाय आदि शामिल है.जिला व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ द्वारा विगत पांच जनवरी को बैठक की गयी थी. जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय संघ के मुख्य शाखा पटना के निर्देशित पत्र के आलोक में आगामी 16 जनवरी से जिला व्यवहार न्यायालय के सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर राज्य संघ के अगले आदेश तक अपने कार्य से अलग रहकर सामूहिक अवकाश व अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि उन्होंने बताया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर इस हड़ताल से अलग रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .