भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट व रोड़ेबाजी

नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा में प्रखंड कार्यालय के समीप भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट एवं रोड़ेबाजी हुई. घटना शनिवार पूर्वाह्न करीब 8:30 बजे की है.

By ABHAY KUMAR | June 14, 2025 7:57 PM
an image

एक पक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी

सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय के समीप शनिवार पूर्वाह्न 8:30 बजे घटना

मामले को लेकर जकड़पुरा निवासी महेंद्र महतो के पुत्र घायल अमित कुमार द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें छब्बू महतो के पुत्र गोपी महतो, भुलेटिन महतो के तीन पुत्र राजेश कुमार उर्फ बिट्टू कुमार, विक्की कुमार एवं अंशु कुमार, नेपाली महतो के दो पुत्र सनोज कुमार एवं मंटू कुमार, स्व. योगी महतो के पुत्र नवल महतो, स्व. सुरेश महतो के पुत्र मुकेश महतो, मुकेश महतो के पुत्र मोहित कुमार, कारू महतो के दो पुत्र रंजीत कुमार एवं संजीत कुमार को नामजद किया गया है. आरोप लगाया गया है कि उक्त सभी लोग अपने-अपने हाथ में घातक हथियार से लैस होकर मारपीट किया. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज किया गया है, पुलिस कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version