एक पक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी
सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय के समीप शनिवार पूर्वाह्न 8:30 बजे घटना
मामले को लेकर जकड़पुरा निवासी महेंद्र महतो के पुत्र घायल अमित कुमार द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें छब्बू महतो के पुत्र गोपी महतो, भुलेटिन महतो के तीन पुत्र राजेश कुमार उर्फ बिट्टू कुमार, विक्की कुमार एवं अंशु कुमार, नेपाली महतो के दो पुत्र सनोज कुमार एवं मंटू कुमार, स्व. योगी महतो के पुत्र नवल महतो, स्व. सुरेश महतो के पुत्र मुकेश महतो, मुकेश महतो के पुत्र मोहित कुमार, कारू महतो के दो पुत्र रंजीत कुमार एवं संजीत कुमार को नामजद किया गया है. आरोप लगाया गया है कि उक्त सभी लोग अपने-अपने हाथ में घातक हथियार से लैस होकर मारपीट किया. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज किया गया है, पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है