मुजफ्फरपुर में नौ वर्षीय बच्ची दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मार्च, किया एनएच 80 जाम बड़हिया में महिला कांग्रेस का पैदल मार्च, लोहिया चौक पर घंटों सड़क जाम बड़हिया. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में दरिंदगी की शिकार नौ वर्षीय मासूम बच्ची की रविवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. बच्ची के साथ 26 मई को दुष्कर्म करने के बाद उसका गला रेतकर गड्ढे में फेंक दिया था. उसकी हालत गंभीर थी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पीएमसीएच में बच्ची को पांच घंटे तक भर्ती नहीं किया गया, जिससे उसकी जान चली गयी. इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे राज्य में गुस्से का माहौल है. रविवार को जिले के बड़हिया में घटना को लेकर जनता और राजनीतिक दलों में आक्रोश देखा गया. खासकर महिला कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला है. महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कुमारी सोनी के नेतृत्व में बड़हिया में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च बड़हिया स्थित कांग्रेस कार्यालय से निकला और लोहिया चौक तक पहुंचा. रास्ते भर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. लोहिया चौक पर कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गयी और घंटों तक सड़क जाम रखा, जिससे आम जनता को काफी परेशानी हुई, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अडिग रहीं. धरने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी दहन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि न तो बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है और न ही अस्पतालों में समय पर इलाज मिल रहा है. डॉ कुमारी सोनी ने कहा कि बिहार में बेटियां असुरक्षित हैं, मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसे मरणासन्न हालत में पीएमसीएच लाया गया, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे पांच घंटे तक भर्ती नहीं किया. जो दर्शाता है कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था किस कदर चरमरा गयी है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अपराधियों की नहीं, बल्कि सरकार और सिस्टम की भी हत्या है. प्रदर्शन के अंत में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, छात्राएं और समाजसेवी शामिल हुईं. इस दौरान बच्ची की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी. डॉ सोनी ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गयी और पीड़िता के परिजनों को न्याय नहीं मिला, तो कांग्रेस पार्टी पूरे बिहार में राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की भी मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें