सीएनजी ऑटो में लगी आग, हताहत नहीं

थाना क्षेत्र स्थित रामपुर बाइपास पर शनिवार की देर शाम एक सीएनजी ऑटो में अचानक आग लग गयी.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 25, 2025 7:27 PM
an image

बड़हिया.

थाना क्षेत्र स्थित रामपुर बाइपास पर शनिवार की देर शाम एक सीएनजी ऑटो में अचानक आग लग गयी. ऑटो समस्तीपुर से सवारी उतारकर बेगूसराय जिले के बीजुलिया गांव लौट रहा था. स्टेट हाइवे पर अचानक ऑटो के इंजन से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, ऑटो में आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हालांकि उस समय ऑटो में कोई सवारी नहीं थी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. हालांकि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version