रामगढ़ चौक. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जिससे किसान काफी चिंतित हैं. बोधनगर के महादलित टोला में कच्ची रास्ता रहने के कारण काफी परेशानी हो रही है. महादलित टोला में लोगों को जलावन के लिए लकड़ी के लिए परेशानी हो रही है. किसानों को मवेशी के चारा लाने में दिक्कत हो रही है. सोमवार को बारिश हो रही है. प्रखंड कार्यालय के परिसर में अभी पानी जमा है. सीओ निशांत कुमार जेसीबी से जगह-जगह जलजमाव का पानी निकलवा रहे हैं. नंदनामा महादलित टोला के स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पानी जमा हो गया. जिससे बच्चों की पढ़ाई सामुदायिक भवन में करायी जास रही है. राजकीय बुनियादी विद्यालय व कस्तूरबा बालिका विद्यालय जाने वाली सड़क कच्ची होने के कारण बच्चों को शिक्षक को जाने में काफी परेशानी हो रही है. नंदनामा खेल मैदान में पानी भर गया है. खेलने वाले बच्चों को भी परेशानी हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें