बड़हिया. प्रखंड के निजाय गांव निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास सिंह के निधन पर रविवार को शहीद दिनेश चंद्र स्मारक परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा का नेतृत्व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे. उपस्थित लोगों ने स्व सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की व मौन श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व रामनिवास सिंह ईमानदार, जुझारू और समर्पित नेता थे. पार्टी के संगठनात्मक विस्तार में अहम भूमिका निभायी. सभा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार, मणिकांत कुमार, अनिल सिंह, निर्णय सिंह, मुकेश सिंह, अरुण सिंह, निशांत कुमार, दिवाकर, नारायण शर्मा, रामप्रवेश महतो, भोला साव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. ज्ञात हो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनिवास सिंह का छह जून की शाम उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया था. वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
संबंधित खबर
और खबरें