कांग्रेस ने जन आक्रोश चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड के खुटहा गांव में कांग्रेस की ओर से जन आक्रोश चौपाल एवं हर घर कांग्रेस झंडा कार्यक्रम चलाया गया.
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 21, 2025 7:01 PM
हर घर कांग्रेस झंडा कार्यक्रम के तहत लोगों को कांग्रेस के प्रति किया जागरूक
लखीसराय. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड के खुटहा गांव में कांग्रेस की ओर से जन आक्रोश चौपाल एवं हर घर कांग्रेस झंडा कार्यक्रम चलाया गया. मौके पर पार्टी के एआईसीसी सदस्य प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में लखीसराय विधानसभा के सभी पंचायत में जन आक्रोश चौपाल व हर घर कांग्रेस झंडा कार्यक्रम किया जा रहा है. मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार साह ने कहा कि यह कार्यक्रम हर प्रखंड और पंचायत में चल रहा है. इस दौरान प्रतिदिन सैकड़ों घरों में कांग्रेस झंडा लगाया जा रहा है. वहीं चौपाल में आम जनता की बातों को सुना जा रहा है. लोगों का उत्साह देख प्रतीत होता है कि कांग्रेस बिहार में मजबूत विकल्प के रूप में खड़ी होगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभियान के तहत ही केंद्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार और बिहार में उसकी सहयोगी नीतीश सरकार की जनविरोधी नीतियों को आलोचना की. पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री साह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के कांग्रेस अपना संदेश आम लोगों तक पहुंचा रही है. चौपाल कार्यक्रम गांव से लेकर पंचायत और प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर चलाया जा रहा है. वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनोरंजन सिंह ने कहा कि लखीसराय विधानसभा कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है. यहां की जनता का उत्साह देख लगता है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस मजबूत रूप से खड़ी होगी. मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं मनोरंजन कुमार पप्पू, सुबींद शर्मा, विनय कुमार, नरेश प्रसाद सिंह, सूरजभान सिंह, चुन्नू सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .