Largest Solar Plant: पटना. लखीसराय जिले के कजरा में राज्य की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा उत्पादन और देश की सबसे बड़ी (495 मेगावाट आवर) बैट्री भंडारण सौर ऊर्जा परियोजना अगस्त 2025 से शुरू होने की उम्मीद है. इसकी दो परियोजनाओं को मिला कर 301 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा, जबकि उच्च क्षमता की बैटरी की मदद से 495 मेगावाट आवर बिजली को संरक्षित कर इसकी पीक आवर खासकर रात के समय इसकी सप्लाइ की जायेगी. इससे बिजली की किल्लत काफी हद तक दूर होगी. ऊर्जा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कजरा सौर ऊर्जा परियोजना के पहले चरण में 185 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता का विकास हो रहा है. इसके साथ ही 254 मेगावाट आवर बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली की स्थापना की जा रही है. कजरा प्रथम चरण परियोजना के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी मेसर्स लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को सौंपी गयी है. वहीं, दूसरे चरण में 116 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता का विकास किया जा रहा है. साथ ही 241 मेगावाट आवर बैटरी ऊर्जा भंडारण का विकास होगा. राज्य मंत्रिपरिषद से स्वीकृति मिलने के बाद इस परियोजना के लिए निविदा जारी कर दी गयी है. दोनों परियोजनाएं 2025-26 में पूरी कर ली जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें