जिले में 42 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य

जिले में 42 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 10, 2025 11:58 PM
feature

लखीसराय. जिले में सभी प्रखंड मुख्यालय में धान का बिचड़ा अनुदान की राशि पर किसानों को उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है. किसान धान का बिचड़ा अपने-अपने खेतों में गिरा भी रहे हैं. इस बार 42 सौ हेक्टेयर में धान का बिचड़ा का आच्छादन होना है. किसानों के बीच धान के बिचड़ा का वितरण प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान की राशि पर उपलब्ध कराया जा रहा है. अब तक लगभग एक हजार से अधिक किसानों को धान का बिचड़ा अनुदान की राशि पर उपलब्ध करा दिया गया है. सूर्यगढ़ा के पीरी बाजार, कजरा सदर प्रखंड, रामगढ़ चौक हलसी आदि प्रखंड में धान का बिचड़ा प्रखंड के प्रगतिशील किसानों के द्वारा गिराना शुरू हो चुका है. जिन प्रखंड में खेतों की सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है. वहां पर धान का बिचड़ा गिरना शुरू कर दिया गया है. सदर प्रखंड, रामगढ़ चौक के साथ-साथ सूर्यगढ़ा प्रखंड के कुछ पंचायत एवं गांव में बोरिंग की सुविधा उपलब्ध है. जिससे कि लोग पटवन कर धान का विचड़ा गिराना शुरू किया है. वहीं हलसी एवं चानन में कुंदर बराज की पानी छोड़ने पर धान का विचड़ा गिरा रहे है.

42 हजार हेक्टेयर में धान की खेती करने का लक्ष्य

जिले में 42 हजार हेक्टेयर में धान की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल के मुकाबले इस साल भी धान की खेती का लक्ष्य लगभग बराबर है. पिछले साल भी 40 से 42 हजार हेक्टेयर में धान की खेती किया गया था. जिले के पिपरिया एवं बड़हिया प्रखंड को छोड़कर शेष पांच प्रखंड में धान की खेती किया जाता है. पांचों प्रखंड के किसानों को धान की खेती के लिए कृषि विभाग के द्वारा अनुदान पर बीज उपलब्ध कराते हैं. हालांकि धान की खेती में प्रति साल एक से दो हजार हेक्टेयर की बढ़ोतरी होती है. जबकि पिपरिया प्रखंड में हरी मिर्च, टमाटर एवं सोयाबीन की खेती किया जाता है. कृषि विभाग के द्वारा सोयाबीन की खेती के लिए भी अनुदान की राशि उपलब्ध कराया जाता है.

12 हजार हेक्टेयर में होना है मक्का की खेती

बोले किसान :

बाल्मीकि यादव, गढ़ी बिशनपुर

——

10 दिनों के अंदर धान का बिचड़ा गिराया जायेगा. अभी कड़ी धूप होने के कारण बोरिंग का पानी एक दिन भी टिक नहीं पाता है. मौसम विभाग के अनुसार 11 जून से मौसम शुष्क हो जायेगा, तभी बिचड़ा गिराना उचित होगा.

मणिकांत यादव, खगौर

——–

राजेंद्र यादव, प्रगतिशील किसान, गढ़ी बिशनपुर

———

उनके द्वारा रोहण नक्षत्र आने के तीन दिन बाद ही धान का बिचड़ा गिराया गया है. अभी तक बोरिंग सिंचाई किया जा रहा है, उनके द्वारा मंसूरी नस्ल के विधा धान का बिचड़ा गिराया गया है.

रामसागर चौधरी, प्रगतिशील किसान, गढ़ी बिशनपुर

———–

10 दिनों बाद उनके द्वारा धान का बिचड़ा गिराया जायेगा. वे ब्लॉक से 6444 किस्म के धान का बिचड़ा अनुदान की राशि पर लेकर ही गिरायेंगे.

सहदेव यादव, किसान

————-

बोले अधिकारी

बोले सिंचाई अभियंता

सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता रविशंकर प्रसाद ने बताया को जमुई प्रमंडल से किसानों के लिए सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाता है. बारिश होने के बाद ही बराज का पानी धान की रोपनी के लिए छोड़ा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version