एनएच-80 खड़े मिनी ट्रक के केबिन से मिली लाश

एनएच-80 खड़े मिनी ट्रक के केबिन से मिली लाश

By DHIRAJ KUMAR | April 1, 2025 8:38 PM
feature

सूर्यगढ़ा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच-80 पर गढ़ी बिशनपुर व रामपुर गांव के मध्य पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे एक माह से खड़े मिनी ट्रक के बंद केबिन से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. ग्रामीणों के मुताबिक मिनी ट्रक कुछ दिनों से यहां खड़ी थी. मंगलवार की शाम ट्रक के केबिन से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने 112 पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची. एफएसएल टीम मामले की छानबीन कर रही है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि शव के पहचान की कोशिश की जा रही है.

मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

पुलिस के मुताबिक लगभग एक महीने से ट्रक के यहां खड़े होने की जानकारी दी जा रही है. ट्रक का केबिन पूरी तरह बंद होने की वजह से इसमें शव होने की भनक नहीं मिल पायी. मंगलवार की शाम ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी दी गयी. ट्रक केबिन में व्यक्ति की मौत कैसे हुई यह कह पाना मुश्किल है. इधर, पुलिस गायब ट्रक चालक का फाइल फोटो मंगवा कर शव के पहचान का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version