सूर्यगढ़ा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच-80 पर गढ़ी बिशनपुर व रामपुर गांव के मध्य पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे एक माह से खड़े मिनी ट्रक के बंद केबिन से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. ग्रामीणों के मुताबिक मिनी ट्रक कुछ दिनों से यहां खड़ी थी. मंगलवार की शाम ट्रक के केबिन से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने 112 पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची. एफएसएल टीम मामले की छानबीन कर रही है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि शव के पहचान की कोशिश की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें