किऊल नदी किनारे मिला युवक का शव

किऊल नदी किनारे मिला युवक का शव

By DHIRAJ KUMAR | April 20, 2025 11:25 PM
feature

लखीसराय. किऊल नदी किनारे निर्माणाधीन सेंट्रल स्कूल के पीछे फील्ड के समीप से रविवार की शाम एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक युवक के शरीर पर आसमानी हाफ पेंट उजला टी शर्ट एवं गले में लाल गमछी लिपटा है. बताया जा रहा है कि फील्ड में खेलने गये लड़कों ने शव को देखने के बाद हो हल्ला मचाया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. युवक के शव मिलने की जानकारी होते ही किऊल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी है. इस संबंध में किऊल थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया से जहरखोरी का मामला लग रहा है. मृतक के मुंह से सफेद झाग निकल रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की शव की पहचान कर ली गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वार्ड नंबर 10 नया टोला निवासी रामनंदन यादव के 30 वर्षीय पुत्र जुगल यादव के रूप में हुई है. जुगल मजदूरी का कार्य करता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी मौत जहर खोरी से हुई है. फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही से पता चल सकेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version