बिहार के लखीसराय में ऑटो और कार में भीषण टक्कर, पंचायत रोजगार सेवक व चालक की मौत, कई जख्मी

बिहार के लखीसराय में ऑटो और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि कई लोग जख्मी हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 29, 2024 11:54 AM
an image

बिहार के लखीसराय में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. घटना पहाड़पुर गांव के समीप मुंगेर-सूर्यगढ़ा नेशनल हाइवे पर हुई है. जहां ऑटो और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. मृतकों में एक पंचायत रोजगार सेवक व ऑटो का चालक शामिल है.

ऑटो व कार के बीच टक्कर, दो लोगों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, एक ऑटो पर सवार होकर कुछ यात्री मुंगेर से सूर्यगढ़ा की ओर जा रहे थे. जबकि विपरीत दिशा से एक कार भी आ रही थी. मेदनीचौक थाना से पहले पहाड़पुर अंतर्गत फुलवा ढाला के पास मुंगेर-सूर्यगढ़ा NH-80 पर अचानक दोनों गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गयी. बताया जा रहा है कि सड़क पर बने गड्ढे से बचाकर ऑटो को निकालने के चक्कर में दोनों गाड़ी की टक्कर हुई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए.

ALSO READ: बिहार: बांका में बारातियों की बस 11000 हाईटेंशन तार की चपेट में आयी, करंट लगने से 8 लोग झुलसे, 4 रेफर

ऑटो चालक व रोजगार सेवक की गयी जान

बीच सड़क पर हुई टक्कर में ऑटो पर सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतकों में एक पंचायत रोजगार सेवक व ऑटो का चालक है. मृतकों की पहचान किरणपुर पंचायत के रोजगार सेवक शेखपुरा निवासी पंकज कुमार सिंह (उम्र 32 साल) व ऑटो चालक सुरेंद्र महतो के रूप में हुआ जो बंशीपुर वार्ड नंबर 6 के रामजी महतो का पुत्र है. वहीं जख्मी की पहचान बंशीपुर चांयटोला निवासी श्रवण कुमार और पीरीबजार थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी संदीप चौरसिया के पुत्र कमल किशोर के रूप में हुई है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

कार सवार हुए फरार, पुलिस ने जब्त किए वाहन

सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे के बाद कार सवार फरार हो गए. वहीं ऑटो और कार दोनों को पुलिस ने जब्त किया है. मृतकों के पोस्टमॉर्टम की तैयारी में पुलिस जुटी है. वहीं सड़क हादसा मामले की जांच भी पुलिस कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version