सूर्यगढ़ा. विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सूर्यगढ़ा में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है. सूर्यगढ़ा बाजार में डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर स्थानीय लोग मुखर होने लगे हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सूर्यगढ़ा में डिग्री कॉलेज नहीं होने से ऊंची शिक्षा प्राप्त करने की लालसा रखने वाले गरीब मेधावी छात्रों एवं खासकर छात्राओं को बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है.
सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में नहीं है डिग्री कॉलेज
इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ में डिग्री तक की होती पढ़ाई
कहते हैं लोग
सूर्यगढ़ा क्षेत्र के लोग लंबे समय से यहां डिग्री कॉलेज खोलने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तक यहां के लोगों को मायूसी ही हाथ लगी है. ऐसे में क्षेत्र के लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. अगर सूर्यगढ़ा में डिग्री कॉलेज नहीं दिया गया तो विधानसभा चुनाव के पहले आंदोलन तेज किया जायेगा.
विमल वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता
———
आलोक अग्रवाल, अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स, सूर्यगढ़ा
———–
सूर्यगढा को नगर परिषद का दर्जा मिले 4 साल से अधिक हो गये, लेकिन यहां अब तक डिग्री कॉलेज नहीं खोला गया. सूर्यगढ़ा प्रखंड के एन एच 80 एवं टाल स्थित 15 पंचायत के लोगों को ऊंची शिक्षा के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रेम कुमार, सचिव चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा
———
सूर्यगढ़ा में डिग्री तक पढ़ाई की व्यवस्था हो, तो यहां उच्च शिक्षा का बेहतर माहौल बन पायेगा और सूर्यगढ़ा की एक बड़ी आबादी इससे लाभान्वित हो पायेगी. गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को भी ऊंची पढ़ाई का अवसर उपलब्ध हो पायेगा. सूर्यगढा डिग्री कॉलेज होनी चाहिए. इसके लिए कई बार राज्य सरकार से मांग की गई है. यह क्षेत्र जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार रहा है. जल्द ही इस आंदोलन को गति दी जायेगी.
रविशंकर प्रसाद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लोजपा (आर)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है