सरकार को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार का भी दिया सुझाव
प्रखंडों के विभिन्न गांवों में चलाया जा रहा महिला संवाद कार्यक्रम
लखीसराय. सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के साथ ही महिला अधिकारों की रक्षा का संकल्प और गांव-समाज के विकास की परिकल्पना लिए महिला संवाद कार्यक्रम जारी है. जहां महिलाएं पहुंचकर अपनी समस्याओं को रख रहीं हैं. साथ ही सामाजिक समस्याओं को लेकर आवाज भी उठा रही है. महिला संवाद के दौरान ग्रामीण महिलाओं की मांग एवं उनकी इच्छाओं तथा आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी कार्य योजना के तहत कार्य करना भी प्रारंभ कर दिये हैं. बुधवार को लखीसराय सदर प्रखंड में सती ग्राम संगठन द्वारा अमहरा गांव में एवं उपकार ग्राम संगठन द्वारा मोरमा गांव में, बड़हिया में गणपति ग्राम संगठन दवारा खुटहा पूर्वी गांव में एवं प्रकाशमय ग्राम संगठन दवारा खुटहा पश्चिम गांव में, सूर्यगढ़ा मां शक्ति ग्राम संगठन द्वारा कावा राजपुर गांव में एवं नव जाग्रति ग्राम संगठन द्वारा बंशीपुर गांव में, हलसी में प्रकाश ग्राम संगठन द्वारा साढ़माफ गांव में एवं हिमालय ग्राम संगठन द्वारा गेरुआ परसंदा गांव में तथा चानन में आस्था ग्राम संगठन द्वारा कुंदर एवं कमल ग्राम संगठन द्वारा भलुई गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रखंडों के विभिन्न गांवों में चलाया जा रहा महिला संवाद कार्यक्रम
लखीसराय. सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के साथ ही महिला अधिकारों की रक्षा का संकल्प और गांव-समाज के विकास की परिकल्पना लिए महिला संवाद कार्यक्रम जारी है. जहां महिलाएं पहुंचकर अपनी समस्याओं को रख रहीं हैं. साथ ही सामाजिक समस्याओं को लेकर आवाज भी उठा रही है. महिला संवाद के दौरान ग्रामीण महिलाओं की मांग एवं उनकी इच्छाओं तथा आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी कार्य योजना के तहत कार्य करना भी प्रारंभ कर दिये हैं. बुधवार को लखीसराय सदर प्रखंड में सती ग्राम संगठन द्वारा अमहरा गांव में एवं उपकार ग्राम संगठन द्वारा मोरमा गांव में, बड़हिया में गणपति ग्राम संगठन दवारा खुटहा पूर्वी गांव में एवं प्रकाशमय ग्राम संगठन दवारा खुटहा पश्चिम गांव में, सूर्यगढ़ा मां शक्ति ग्राम संगठन द्वारा कावा राजपुर गांव में एवं नव जाग्रति ग्राम संगठन द्वारा बंशीपुर गांव में, हलसी में प्रकाश ग्राम संगठन द्वारा साढ़माफ गांव में एवं हिमालय ग्राम संगठन द्वारा गेरुआ परसंदा गांव में तथा चानन में आस्था ग्राम संगठन द्वारा कुंदर एवं कमल ग्राम संगठन द्वारा भलुई गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है