बच्चों के लिए घर में पढ़ने का कोना करें विकसित : प्रधानाध्यापक

थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में शनिवार को शिक्षा विभाग के निर्देश पर क्षेत्र के सभी विद्यालय में 'पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम' थीम पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) का आयोजिन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 31, 2025 6:28 PM
feature

पीरीबाजार

. थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में शनिवार को शिक्षा विभाग के निर्देश पर क्षेत्र के सभी विद्यालय में ”पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम” थीम पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) का आयोजिन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय की ओर से दी जा रही शैक्षणिक सहायता से अवगत कराना और गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के सीखने की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए उन्हें सशक्त बनाना है. प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में इस प्रकार का आयोजन से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में अभिभावकों की भूमिका सशक्त होगी. मध्य विद्यालय घोघी बरियारपुर के प्रधानाध्यापक मदन दास ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए अच्छे माहौल की जरूरत, पेरेंट्स टीचर मीट में शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को घर में पढ़ने का कोना विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया. इसमें शांत जगह चुनकर पोस्टर, पुस्तकों की अलमारी और पढ़ाई का रूटीन तैयार करने पर जोर दिया गया. साथ ही पढ़ाई के समय मोबाइल और टीवी से दूरी बनाये रखने की भी सलाह दी गयी. इसके अलावा होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड के माध्यम से बच्चों की अकादमिक प्रगति, उपस्थिति, स्वच्छता, पोषण और व्यवहार जैसे बिंदुओं पर विस्तृत बातचीत हुई. शिक्षा विभाग इस प्रकार का पेरेंट्स टीचर मीट विद्यालयों में हर माह आयोजन करेगा. विभाग की कोशिश है कि बच्चों के समग्र शिक्षा के प्रति अभिभावकों की जागरूकता बढ़े.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version