श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय भवन निर्माण को लेकर दिया एक दिवसीय धरना, किया भूख हड़ताल

शहर के नया बाजार स्थित श्री दुर्गा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय निर्माण को लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों द्वारा एक दिवसीय धरना के साथ भूख हड़ताल किया गया. धरना समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर दिया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 13, 2025 6:58 PM
feature

धरना को नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स, एसएफआई व अन्य संगठनों ने किया समर्थनवक्ताओं ने कहा: विद्यालय नहीं रहने से छात्राएं देती है सीधे एग्जाम, परीक्षा फल पर पड़ता है असर लखीसराय. शहर के नया बाजार स्थित श्री दुर्गा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय निर्माण को लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों द्वारा एक दिवसीय धरना के साथ भूख हड़ताल किया गया. धरना समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर दिया गया. धरना का नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व एसएफआई सहित अन्य संगठनों द्वारा समर्थन किया गया. आयोजित धरना का नेतृत्व महिला समिति की जिला संयोजिका राधिका रानी कर रहीं थी, जबकि संचालन एसएफआई नेता दीपक वर्मा ने किया.

वर्तमान में केआरके मैदान स्थित विज्ञान भवन में चल रहा है स्कूल

श्री दुर्गा बालिका प्लस टू स्कूल के फिलहाल अपना भवन नहीं है. यह स्कूल पिछले पांच साल से स्थानीय केआरके हाई स्कूल मैदान स्थित विज्ञान भवन के मात्र पांच कमरे में संचालित है. विज्ञान भवन के पास मात्र पांच कमरा ही है, इसमें भी एक कमरा हाई स्कूल के लिए कार्यालय एवं दूसरा मिडिल स्कूल के लिए कार्यालय कक्ष के रूप में कार्यरत है. तीसरा कमरा स्मार्ट क्लास एवं कंप्यूटर कक्ष के रूप में संचालित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version