धरना को नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य संगठनों ने किया समर्थन लखीसराय. शहर के नया बाजार स्थित श्री दुर्गा बालिका प्लस टू हाई स्कूल व मध्य विद्यालय नया बाजार के भवन निर्माण में विलंब होने से आक्रोशित नागरिकों ने बड़ा आंदोलन खड़ा किये जाने के मूड बनाया है. 13 जून को सुबह 11 बजे से अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति एवं एसएफआई ने संयुक्त से जिला समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी. संगठन की जिला संयोजिका राधिका रानी एवं भारत का छात्र फेडरेशन के नेता सुनील कुमार इसका नेतृत्व करेंगे.
स्कूल भवन को लेकर पहले भी हो चुका है आंदोलन
केआरके मैदान स्थित विज्ञान भवन में चल रहा है स्कूल
श्री दुर्गा बालिका प्लस टू स्कूल के फिलहाल अपना भवन नहीं है. यह स्कूल पिछले पांच साल से स्थानीय केआरके हाई स्कूल मैदान स्थित विज्ञान भवन के मात्र पांच कमरे में संचालित है. विज्ञान भवन के पास मात्र पांच कमरा ही है, इसमें भी एक कमरा हाई स्कूल के लिए कार्यालय एवं दूसरा मिडिल स्कूल के लिए कार्यालय कक्ष के रूप में कार्यरत है. तीसरा कमरा स्मार्ट क्लास एवं कंप्यूटर कक्ष के रूप में संचालित है.
स्कूल में नामांकित हैं डेढ़ हजार बच्चे
डिप्टी सीएम ने अक्तूबर 2024 में किया था शिलान्यास
पिछले साल अक्तूबर माह 2024 में राज्य के उप मुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने 3.87 करोड़ रुपये की लागत से श्री दुर्गा बालिका प्लस टू हाईस्कूल विद्यालय के भवन निर्माण की आधारशिला रखी थी. शिलान्यास के आठ माह बीत जाने के बाद भी शिलास्थल पर आज तक एक ईंट नहीं लगी है, इस कारण लोगों ने घर निराशा है. वहीं इस आंदोलन को नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य संगठनों का भी समर्थन प्राप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है