लखीसराय. शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर एक बार फिर से प्रशासन का अभियान शिथिल पड़ गया है. अतिक्रमणकारियों के द्वारा फिर से फुटपाथ व सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है. पिछले दिनों शहर में अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाया गया था. इसे लेकर कई फुटपाथ दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया था. वहीं कई दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लेने पर उनके दुकान के आगे तोड़फोड़ भी किया गया था. जिला व नगर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों को कई बार चेतावनी भी दी गयी थी. बावजूद अतिक्रमण के कारण शहर में फिर से एक बार प्रतिदिन जाम की स्थिति बन जाती है. जिससे भीषण गर्मी व धूप के कारण लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है. रेलवे पुल से लेकर दालपट्टी तक जाम रहने के कारण लोग देर तक जाम में फंसे हुए रहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें