जिलास्तरीय पीयर एजुकेटर प्रशिक्षण,पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र मिला

सदर अस्पताल लखीसराय के सभागार में शनिवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के तत्वाधान में जिला एड्स नियंत्रण एवं बचाव इकाई लखीसराय के द्वारा जिला स्तरीय पीयर एजुकेटर प्रशिक्षण 2025 का आयोजन किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 14, 2025 6:19 PM
feature

जिला एड्स नियंत्रण एवं बचाव इकाई के द्वारा किया गया था प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित पांच महाविद्यालय के 20 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण में हुए शामिल प्रशिक्षण के दौरान आयोजित क्विज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को डीएम ने किया सम्मानित लखीसराय. सदर अस्पताल लखीसराय के सभागार में शनिवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के तत्वाधान में जिला एड्स नियंत्रण एवं बचाव इकाई लखीसराय के द्वारा जिला स्तरीय पीयर एजुकेटर प्रशिक्षण 2025 का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ वीपी सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल पांच महाविद्यालय के 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिन्हें राज्य स्तर से आये हुए प्रशिक्षक असीम कुमार झा एवं सत्यम कुमार ने प्रशिक्षण दिया. इनके अलावा प्रोग्राम के नोडल ऑफिसर डॉ जितेंद्र कुमार लाल, जिला पर्यवेक्षक ने भी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया. कार्यक्रम में संचारी रोग पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा, उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार राय, डीएचएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु कुमार लाल, लेखा सहायक मनोरंजन कुमार एवं आरलाल कॉलेज के प्रो. गोरेलाल सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले केएसएस छात्र करण सिंह, शिवम कुमार एवं श्रीराम कृपाल, सीईसी महिसोना के अमित राज भारती को जिलाधिकारी के द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डीएम श्री मिश्र ने कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारियों से अपने सहयोगियों का भी अवगत कराने का काम करेंगे. ऐसा भी होगा कि कुछ लोग इसे हंसी मजाक में लें, लेकिन इसकी जानकारी सबों को होनी आवश्यक है. तभी लोगों में जागरूकता आयेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version