समाहरणालय में मंगलवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 29, 2025 6:40 PM
लखीसराय.
समाहरणालय में मंगलवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. जिसमें डीएम ने सबसे पहले विगत बैठक के अनुपालन की समीक्षा की. जिसका अनुपालन नहीं होने पर डीएम ने खेद व्यक्त की. बैठक में आठ नये मनोनीत सदस्यों का स्वागत किया गया. जिसमें पहाड़पुर बड़हिया की निक्की देवी, बरारे मननपुर के बुधन मांझी, पाली बीरूपुर के सत्यनारायण महतो, कवादपुर सूर्यगढ़ा के ब्रजेश कुमार, लखीसराय के उषा देवी, डुमरी के संजय कुमार, जयनगर लखीसराय के डॉ संतोष कुमार चंद्रवंशी व लखीसराय के गौतम कुमार मंडल शामिल थे. बैठक में सभी मनोनीत सदस्यों का स्वागत करने के साथ ही सभी सदस्यों का डीएम के साथ एक अगस्त को सदर अस्पताल के समस्याओं के निदान के लिए भ्रमण करना प्रस्तावित किया गया. बैठक के अंत में वर्तमान सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा को सदर अस्पताल में उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया. विदित हो कि डॉ सिन्हा का कार्यकाल आगामी 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, सिविल सर्जन बीपी सिंह, डीपीआरओ विनोद प्रसाद सहित रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .