डीएम ने की मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर एक-एक बूथ की समीक्षा की गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 12, 2025 10:03 PM

लखीसराय.

समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर एक-एक बूथ की समीक्षा की गयी. इस दौरान अभी तक मतदाता सूची को अपलोड करने की जानकारी ली गयी. बैठक सभी बीडीओ कार्यपालक पदाधिकारी के रिपोर्ट के अनुसार 60 प्रतिशत मतदाता सूची अपलोड होने की बात सामने आयी है. वहीं शेष बच्चे 40 प्रतिशत मतदाता सूची अपलोड करने के लिए पांच दिनों का लक्ष्य दिया गया है. बैठक में कहा गया मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य 27 जुलाई तक किया जायेगा. इससे पूर्व ही शेष बचे कार्य तेजी लाकर पूरा करना है. बैठक में उप निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा सहित सभी बीडीओ व सीओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article