फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बतरहां तकिया गांव में प्रेमी युगल की मौत की पुलिस जांच हो गयी है. प्रेमी युगल बेबी खातून और बैतुल्लाह उर्फ मिंटू हुसैन की मौत से पर्दा उठाने में पुलिस को पसीने छूट रहे हैं. बेबी खातून की मौत को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती है. नौ जुलाई की देर शाम बेबी खातून की मौत की बात सामने आयी थी. परिजनों ने कहा कि घर के बेसमेंट में दुपट्टे से उसने सुसाइड कर लिया. परिजनों ने उसके शव को लेकर उसके आशिक मिंटू हुसैन के दरवाजे पर रख दिया और युवक के परिजनों के साथ मारपीट भी की. इतने में मौके पर पुलिस पहुंच गयी और शव को जब्त कर लिया. पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम करने में जुट गयी. उधर, सुबह चार बजे परिजनों को पता चला कि मिंटू का लटकता हुआ शव कमरुल्लाह के घर के पास है. पुलिस के पास दाेनों पक्षों की तरफ से दर्ज कांड में आरोप भी एक-दूसरे पर लगा है. अब पुलिस इनमें से अनसुलझे सवालों का जवाब ढूंढ़ रही है. युवती के इस प्रेम विवाह से किसको एतराज था, क्या युवती के परिवार के लोग शादी से खुश थे. घटना के दिन परिजनों के द्वारा मारपीट की गयी थी? क्या शादी के लिए युवती बागी हो चुकी थी? कहीं युवती की हत्या कर शव को दुपट्टा से टांगा तो नहीं गया? शव को परिजन ही उतार कर उसे लेकर युवक के दरवाजे पर पहुंचे. युवक व युवती के सोशल साइड को पुलिस खंगाल रही है. उसके फेसबुक, इंस्टाग्राम की जांच हो रही है. दोनों के मोबाइल को भी जांचा जा रहा है. सोशल साइड से बहुत पोस्ट उड़ा दिये गये हैं. वैसे पुलिस हर तथ्यों को जुटा रही है. दोनों तरफ के आरोपों की सत्यता को भी खंगाली जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा कि कितने बजे मौत हुई है. उससे पहले क्या दाेनों के बीच बात हुई थी. थानाध्यक्ष नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव में डेरा डाले हुई है और एक-एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें