उचकागांव. सावन की अंतिम सोमवारी पर मीरगंज के स्टेशन रोड स्थित प्राचीन औघड़दानी शिव मंदिर में भव्य जलाभिषेक और महाशृंगार का आयोजन किया गया. सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाकर भोलेनाथ का पूजन किया. शाम को मंदिर समिति द्वारा बाबा औघड़ दानी का महाशृंगार किया गया. इसमें रुद्राक्ष की माला, गुलाब, गेंदा, चमेली, धतूरा और अकवन के पुष्पों से बाबा को सजाया गया. शुद्ध नदियों के जल से स्नान कराये जाने के बाद आरती और विशेष पूजा संपन्न हुई. शृंगार दर्शन के लिए मंदिर का पट खोलते ही हर हर महादेव और जय शिव के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा. मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं को कतारबद्ध दर्शन की व्यवस्था करायी. समिति अध्यक्ष विनोद व्यास ने बताया कि करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने शृंगार दर्शन किये. वहीं बाद में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें