रामगढ़ चौक. तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की संध्या शराब पीकर हो हल्ला कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित में बताया कि सावन खैरमा निवासी विजय चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी अपने गांव में शराब पीकर हो हल्ला कर रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा थाने को दिया गया. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई रश्मिरथी द्वारा उक्त शराबी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करवाया गया. जहां चिकित्सक ने शराब पीने की पुष्टि किया है. शराबी की पहचान सावन खैरमा गांव निवासी विजय चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी के रूप में किया गया है. जिससे न्यायिक हिरासत में कार्रवाई के लिए सोमवार को न्यायालय भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें