Home बिहार लखीसराय शराबी शिक्षक हुआ निलंबित

शराबी शिक्षक हुआ निलंबित

0
शराबी शिक्षक हुआ निलंबित

पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र चौरा राजपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लठिया में विगत सात जनवरी को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा प्राप्त प्रकाश कुमार शराब के नशे में गाली-गलौज करते पाये गये. जिसे लेकर शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए उनका वीडियो भी वायरल हुआ था. जिस पर संज्ञान लेते हुए डीईओ यदुनंदन राम ने शिक्षक प्रकाश कुमार का पक्ष जानने के लिए स्पष्टीकरण पूछा था. वहीं विभाग के स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना संजय कुमार द्वारा ज्ञापांक 90 दिनांक 13 जनवरी 2025 को एक पत्र जारी कर बताया गया कि शिक्षक प्रकाश कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. समर्पित स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया. जिसे लेकर शिक्षक प्रकाश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. निलंबित अवधि में प्रकाश कुमार को मुख्यालय बीइओ कार्यालय कजरा निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version