टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास से जब्त हुआ वाहन
विहिप व गौरक्षा संगठन के तत्परता से दो धराये, दो फरार
लखीसराय. टाउन थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास से तस्करी कर ले जा रहे एक पिकअप लदे आठ मवेशी को जब्त कर लिया गया है, जबकि दो को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार मुख्य सड़क से होकर गुजर रहे पिकअप पर लदे मवेशी को तस्करी कर ले जाने की सूचना विश्व हिंदू परिषद, हिंदू परिषद, बजरंग दल व गौरक्षा दल को मिली.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गौरक्षा दल के जिला प्रमुख गरीब साव के पुत्र पंकज कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मौके पर बजरंग दल के मुंगेर विभाग सहसंयोजक सोनू पटेल, जिला मंत्री बंटी कुमार, जिला सहसंयोजक सुननी सुमन, नगर मिलन केंद्र प्रमुख हनी सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है