शहर में अस्थायी दुकानदारों की होगी पहचान, अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान

नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को शहरी विक्रय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य ने की.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 21, 2025 7:06 PM
an image

नगर परिषद की शहरी विक्रय समिति की बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर जोर

वेंडिंग जोन और नो पार्किंग जोन होगा चिन्हित

श्री कृष्णा चौक से यूको बैंक तक के हिस्से को वेंडिंग जोन घोषित किया जायेगा. साथ ही नो पार्किंग क्षेत्र भी चिन्हित किया जायेगा. कांग्रेस ऑफिस के पास पार्किंग की व्यवस्था के लिए पत्राचार किया जायेगा. अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. लोहिया चौक स्थित हाई स्कूल के पास के अतिक्रमण को खाली कराया जायेगा. पार्किंग के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बैठक में अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष से नियमित अंतराल पर अतिक्रमण हटाने का अनुरोध भी किया गया.

टोटो चालकों के लिए रूट होंगे तय, कोड भी मिलेगा

नगर क्षेत्र में चलने वाले सभी टोटो चालकों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया जायेगा. प्रत्येक टोटो को एक कोड दिया जायेगा और चालकों से उनकी इच्छित रूट की जानकारी ली जायेगी. तय रूट के अनुसार, लोहिया चौक से श्री कृष्णा चौक की ओर जाने वाले टोटो मस्जिद गली से प्रवेश करेंगे और यूको बैंक गली से निकलेंगे. महारानी स्थान जाने वाले टोटो नागवती स्थान मार्ग से जायेंगे और गणेश मंदिर गली से लौटेंगे. नगर परिषद ने स्पष्ट किया कि यातायात को सुगम बनाने और बाजार व्यवस्था सुधारने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version