विरासत काे नुकसान पहुंचाने का प्रमाण मिलने पर होनी ही चाहिए खुदाई : केंद्रीय राज्य मंत्री

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री का भव्य स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:36 PM
an image

लखीसराय. केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर मंगलवार को लखीसराय पहुंचे. जिला अतिथि गृह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मौके पर विभिन्न मुद्दों को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में आपत्तिजनक शब्द कहने वाले लालू यादव जो खुद जेल से लौट कर आये हैं, वे क्या कहेंगे. संभल में हो रही खुदाई पर विपक्ष के सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि हमारी विरासत को बाबर द्वारा तहस-नहस किया गया था. अगर पर्याप्त सबूत मिल रहे हैं, तो खुदाई होनी ही चाहिए. बाबर व मुगलों द्वारा हमारी विरासत को नुकसान पहुंचाया गया है. जबरन कब्जा करने का प्रमाण अगर मिल रहा है तो खुदाई और कार्रवाई होनी ही चाहिए. तेजस्वी यादव की ओर से मुख्यमंत्री की यात्रा को अंतिम यात्रा बताये जाने पर उन्होंने कहा कि अगर वे भविष्यवक्ता हैं, तो अपने पिताजी के बारे में क्यों नहीं बताते हैं. मुख्यमंत्री पिछले 20 वर्षों से जनता के बीच यात्रा करते आ रहे हैं, यह कोई नयी बात नहीं है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, भाजपा नेता चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष विकास कुमार, विकास आनंद, मनीष कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सनोज कुमार साव, मुकुल सिंह, मुकुलकांत आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version