पुत्र की हत्या की आशंका, थाना में दिया आवेदन

जिले के किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक गांव में एक युवक के साथ गांव के लोगों ने मारपीट कर उसे लापता कर दिया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 11, 2025 9:50 PM

लखीसराय.

जिले के किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक गांव में एक युवक के साथ गांव के लोगों ने मारपीट कर उसे लापता कर दिया. पूछने पर मारपीट करने वाले ने कहा मार कर फेंक दिये हैं. लाखोचक निवासी स्व उदय यादव की पत्नी शोभा देवी ने किऊल थाना को एक आवेदन देकर कहा कि उनके पुत्र रात्रि नौ बजे अपने दरवाजे पर बैठा था, उसी वक्त उनके ही गांव के झुना यादव के पुत्र बिजली यादव इनके भाई रामविलास कुमार, राजेंद्र यादव के पुत्र मुकेश कुमार एवं इनके भाई नरेश यादव ने उनके पुत्र के साथ मारपीट की. जब कारण पूछा तो उनके साथ भी बदसूलकी की एवं धकेल दिया. सभी ने मारपीट करते हुए उनके पुत्र को अपने साथ ले गया, जो कि अभी तक घर नहीं लौटा है. महिला ने कहा जबकि उनके देवर ने बिजली यादव व उचित यादव के घर पर पूछने गया तो तुम्हारे भतीजा को मारकर फेंक दिये हैं कि बात कहते हुए भगा दिया. शोभा देवी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके पुत्र को जान से मार दिया है. किऊल थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मारपीट की घटना को लेकर एक आवेदन दिया, जिसके आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article