हंगामेदार रही बीस सूत्री की बैठक
शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक सम्पन्न हुई. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो ने की. बैठक में प्रखंड प्रमुख तारा देवी,बीस सूत्री उपाध्यक्ष इंदु देवी,प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ल,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अदिति कुमारी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी वो कर्मचारी मौजूद थे.
प्रतिनिधि ,पचरूखी. शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक सम्पन्न हुई. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो ने की. बैठक में प्रखंड प्रमुख तारा देवी,बीस सूत्री उपाध्यक्ष इंदु देवी,प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ल,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अदिति कुमारी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी वो कर्मचारी मौजूद थे. बैठक में अंचल पदाधिकारी के लगातार अनुपस्थित रहने से सभी सदस्य काफी नाराज दिखे, उनको बुलाने की मांग कर रहे थे.इस बैठक में पीएचइडी,बिजली सहित कई विभागों के कार्यों पर असंतुष्टि जताते हुए सदस्य उचित जवाब मांग रहे थे. बिजली की अनियमितता व लो वोल्टेज एवं कनीय अभियंता के द्वारा फोन नहीं उठाने को लेकर सदस्य काफी नाराज दिखे.पदाधिकारियों द्वारा सदस्यों के सभी सवालों का जवाब दिया गया. बैठक में प्रखंड बीस सूत्री के सदस्यों यथा शशिकांत ओझा,संतोष कुमार आडवाणी, लालाबाबू तिवारी, दीनानाथ सिंह पटेल समेत सभी सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है