जलजमाव हटाने के लिए त्वरित कार्रवाई टीम गठित

नगर पंचायत हसनपुरा में जल-जमाव की समस्या से निपटने के लिए जिला पदाधिकारी, के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई टीम तथा कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, जो नगर क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु कार्यरत रहेगी.जारी

By DEEPAK MISHRA | August 5, 2025 10:10 PM
an image

प्रतिनिधि, हसनपुरा. नगर पंचायत हसनपुरा में जल-जमाव की समस्या से निपटने के लिए जिला पदाधिकारी, के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई टीम तथा कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, जो नगर क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु कार्यरत रहेगी.जारी आदेश के अनुसार, सभी नालों की उड़ाही एवं जलनिकासी मार्गों को खोलने की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से प्रारंभ की जा रही है. साथ ही जलजमाव की किसी भी समस्या का त्वरित निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. गठित टीम में शामिल कर्मियों में अभिजीत कुमार सिंह कर संग्रहकर्ता, रासिद अली सुपरवाइज़र, अनिल रावत, सोनू बासफोर, लड्डू बसफोर, अर्जुन बसफोर, सुरेंद्र बसफोर सफाईकर्मी तथा पर्यवेक्षकों में उज्ज्वल तिवारी सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, मिथुन रजक कनीय अभियंता, नगर पंचायत हसनपुरा और कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में रूपेश कुमार व राहुल कुमार यादव डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल है. इस दौरान सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को यह निर्देश दिया गया है कि बारिश के बाद नगर क्षेत्र में भ्रमण कर जलजमाव की स्थिति का निरीक्षण करें और चिन्हित स्थलों से त्वरित जल निकासी सुनिश्चित करें. आवश्यकता पड़ने पर सेक्शन मशीन या पंपसेट का प्रयोग कर पानी निकाला जाएगा. कार्य की प्रगति की जानकारी भेजना भी अनिवार्य किया गया है. वही सफाई एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि 24 घंटे के भीतर कचरे को चिन्हित स्थलों पर सुव्यवस्थित तरीके से डंप किया जाए. यदि किसी स्थान पर अतिक्रमण संबंधित समस्याएं सामने आती हैं, तो उसकी सूचना भी तत्काल नगर पंचायत को दी जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version