प्रतिनिधि, गुठनी. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित इ-किसान भवन में मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की दूसरी बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने की. बैठक में अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर पंचायत, आंगनबाड़ी, बिजली सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई और कई योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया. बैठक में आवास योजना में वसूली, पशु चिकित्सा में गड़बड़ी, शिक्षा विभाग के कर्मियों की मनमानी, राशन वितरण में धांधली, पेंशन लाभार्थियों की परेशानी, आंगनबाड़ी सेविका की मनमानी, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, सीडीपीओ और सुपरवाइजर की मनमानी, जल नल योजना में धांधली, बिजली कटौती, सभी पंचायतों में पंचायत रोजगार सेवक द्वारा आवास में नाम जोड़ने को लेकर धन उगाही को लेकर सदस्यों ने हंगामा किया. सदस्य समरजीत सिंह ने कहा कि एक मामले को लेकर लगभग दर्जनों जनप्रतिधि थाना में गए थे. वहां ड्यूटी पर तैनात एक एसआइ द्वारा गलत व्यवहार किया गया, जो जनप्रतिनिधियों के सम्मान के प्रति उचित नहीं है. बैठक में राजस्व विभाग में बिचौलियों के माध्यम से धन उगाही समेत तमाम गड़बड़ियों और सामाजिक विकास का मुद्दा उठाया गया. इस दौरान बीडीओ डॉ संजय कुमार, सीओ डॉ विकास कुमार, बीपीआरओ कुमार कार्तिकेन, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष राजू राम, समरजीत सिंह, सुनील नारायण सिंह, अमित बरनवाल, धर्मेंद्र सिंह, हरिवंश रजक, रीता देवी समेत सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया. सूचना के बाद भी अधिकारी बैठक से अनुपस्थित- बैठक में आधा दर्जन से अधिक अधिकारी मौजूद नहीं थे. जिससे बैठक में मौजूद लोगों ने इन पर कार्रवाई करने की मांग किया. प्रखंड मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में जेई योगेश कुमार, एसडीओ नहर, एडीओ फ्लड समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे.बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि बैठक की सूचना पत्र के माध्यम से लिखित तौर पर दिया गया था. बैठक में जो भी प्रस्ताव आया है. उस पर काम किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें