परवलपुर. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को जून माह से बढ़ी ₹1100 की पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजी गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पहले ₹400 मिलने वाली पेंशन राशि में बढ़ोतरी की गई। परवलपुर की छह पंचायतों—अलांवा (1500), चौसंडा (1303), मई (1364), पीलीच (1722), शिवनगर (1514) और नगर पंचायत परवलपुर (2075) के कुल 9478 लाभार्थियों को करीब ₹1.42 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई. इस योजना में वृद्धजन, विधवा, नि:शक्तता और अन्य पेंशन योजनाएँ शामिल हैं. लाभार्थियों ने पेंशन में बढ़ोतरी को सराहते हुए कहा कि इससे अब उन्हें अपने मासिक खर्च चलाने में राहत मिलेगी. इस मौके पर बीडीओ कामाक्षी श्रीवास्तव, कार्यपालक सहायक भाग्यश्री शर्मा, दीपक कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.अस्थावां नगर पंचायत में पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी राशि के अंतरण का कार्यक्रम आयोजित अस्थावां. नगर पंचायत परिसर में शुक्रवार को पेंशनधारियों के खातों में बढ़ी हुई पेंशन राशि के अंतरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य पार्षद लाडली सिंहा, कार्यपालक पदाधिकारी अवनिश कुमार, उप मुख्य पार्षद अजित पासवान एवं सभी वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्य पार्षद लाडली सिंहा ने सभी वार्ड पार्षदों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वृद्ध, विधवा व दिव्यांग पेंशन की राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दी गई है. अब प्रत्येक माह की 10 तारीख को यह राशि लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी. कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी वृद्धजनों, विधवाओं व दिव्यांगों को साड़ी और मिठाई देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद बच्ची देवी, सरिता देवी, समाजसेवी विजय शंकर प्रसाद समेत सैकड़ों पेंशनधारी व ग्रामीण उपस्थित थे. विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ी, अब हर माह मिलेंगे ₹1100 हिलसा/करायपरसुराय: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दी है. यह राशि प्रत्येक माह की 10 तारीख तक लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी. इस फैसले से राज्य के 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा. शुक्रवार को हिलसा और करायपरसुराय प्रखंड में इस निर्णय की जानकारी देने के लिए 40 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. हिलसा प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बृजेश कुमार मौर्य, सीडीपीओ नीलम कुमारी और बीपीआरओ स्वाति कुमारी उपस्थित रहीं. हिलसा नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने जानकारी दी, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. करायपरसुराय प्रखंड में बीडीओ नंदकिशोर ने बताया कि सभी पंचायत सरकार भवनों और अन्य स्थलों पर एलईडी के माध्यम से जानकारी दी गई. पंचायत सरकार भवन करायपरसुराय में मुखिया तबस्सुम, डियावां पंचायत में पैक्स अध्यक्ष सोनू सिंह और मुखिया अंजली सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. वीपीआरओ पंकज कुमार सिन्हा ने बताया कि जुलाई से सभी लाभार्थियों को बढ़ी हुई दर से पेंशन मिलेगी. सिलाव में पेंशनधारियों के खातों में ₹1100 की राशि हस्तांतरित, मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण को लाभुकों ने देखा सिलाव: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि में वृद्धि को लेकर शुक्रवार को सिलाव प्रखंड कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में सैकड़ों लाभुकों ने भाग लिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लाइव संबोधन देखा. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रह्लाद कुमार ने बताया कि पेंशन राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दी गई है, जो जून 2025 से लागू है. सभी पात्र लाभुकों के खातों में यह राशि डीबीटी के माध्यम से भेज दी गई है. उन्होंने इसे मुख्यमंत्री की संवेदनशील सोच बताया और कहा कि यह फैसला बुजुर्गों, विधवाओं व दिव्यांगों के लिए आर्थिक सहारा सिद्ध होगा. कार्यक्रम में लाभार्थियों ने सरकार के इस कदम पर खुशी जताई और आभार प्रकट किया.
संबंधित खबर
और खबरें