85 लाख सीसी बकाया रहने पर प्रतिदिन बजेगी डुगडुगी

खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के दौरान बसंतपुर पैक्स द्वारा किसानों से अधिप्राप्त धान के एवज में राज्य खाद्य निगम को चावल (सीएमआर) की आपूर्ति नहीं की जा रही है. इसके कारण सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बसंतपुर शाखा का सीसी ऋण कुल 85 लाख 26 हजार 295 रुपये 91 पैसे बकाया रह गया है.

By DEEPAK MISHRA | August 5, 2025 10:11 PM
an image

सीवान. खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के दौरान बसंतपुर पैक्स द्वारा किसानों से अधिप्राप्त धान के एवज में राज्य खाद्य निगम को चावल (सीएमआर) की आपूर्ति नहीं की जा रही है. इसके कारण सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बसंतपुर शाखा का सीसी ऋण कुल 85 लाख 26 हजार 295 रुपये 91 पैसे बकाया रह गया है. बैंक ने इस रकम के दुरुपयोग और धान गबन का गंभीर मामला मानते हुए विभागीय आदेश के तहत संबंधित पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक और प्रबंधकारिणी सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. बैंक द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के घर पर डुगडुगी बजाकर सार्वजनिक सूचना दी जायेगी. इस दौरान शाखा की टीम द्वारा यह बताया जाएगा कि इन लोगों के खिलाफ धान गबन व बैंक राशि के दुरुपयोग का मामला है.डुगडुगी जिनके घरों पर बजाई जाएगी. उनमें पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय, प्रबंधक गणेश राय, और सदस्यगण शिवचन प्रसाद, बिहारी महतो, गोपाल शर्मा, गिरजा राय, प्रतिभा देवी, रूकमीना देवी और रेशमा देवी शामिल हैं. उन्होंने कहा है कि 10 अगस्त तक प्रतिदिन डुगडुगी बजाने का निर्णय लिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version