सीवान. उत्पाद विभाग की टीम ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब से भरी दो स्कॉर्पियो जप्त की है. इस मामले में उत्पाद अधीक्षक शशांक कुमार ने बताया टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. मंगलवार की सुबह जीरादेई मोड़ के समीप टीम द्वारा कार्रवाई की गई. यूपी के तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो को रोककर तलाश किया गया. जिसमें 606 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस को देख दो तस्कर फरार हो गये, जबकि दो को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दरौली थाना क्षेत्र के रहटौआ गांव निवासी अशोक पांडे, मैरवा थाना क्षेत्र के करजानिया निवासी रोहित बैठा है. जबकि फरार उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के राजा यादव और दरौली थाना क्षेत्र के नागेंद्र यादव है. जबकि टीम द्वारा दूसरी कार्रवाई आंदर थाना क्षेत्र के नरीनपुर में की गई. निरीक्षक मध्य निषेध सह रघुनाथपुर थाना प्रभारी दिलदार अंसारी के द्वारा कार्रवाई की गई. जिसमें 235.800 लीटर विदेशी और 810 लीटर देसी शराब बरामद की गई. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. जिसमें स्कॉर्पियो में सवार तीन तस्कर पुलिस को देख भागने का प्रयास किए लेकिन बल के सहयोग से गाड़ी को रोक लिया गया. लेकिन मौके से दो फरार हो गए. जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार मैरवा थाना क्षेत्र के सेवतापुर गांव निवासी प्रियांशु कुमार सिंह है. जबकि फरार आकाश यादव व पिंटू यादव है. जो आंदर थाना क्षेत्र का निवासी है. इन दोनों मामलों में गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है. जबकि फरार तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें