मारपीट मामले में दोनों पक्षों से 19 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
निस्ता गांव में मारपीट के मामले में गुरुवार पांच जून को सूर्यगढ़ा थाना में प्रथम पक्ष द्वारा नौ लोगों के खिलाफ व दूसरे पक्ष द्वारा 10 के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 6, 2025 6:38 PM
सूर्यगढ़ा.
स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में मारपीट के मामले में गुरुवार पांच जून को सूर्यगढ़ा थाना में प्रथम पक्ष द्वारा नौ लोगों के खिलाफ व दूसरे पक्ष द्वारा 10 के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना दो जून रात 10 बजे की बतायी गयी है. प्रथम पक्ष के निस्ता गांव के रहने वाले दरोगा यादव की पत्नी पुकारी देवी के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 174/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गांव के ही रहने वाले रामस्वरूप यादव के पुत्र मुकेश यादव, सकिंदर यादव के दो पुत्र सुबोध यादव एवं कामदेव यादव, नुनु लाल यादव के दो पुत्र राजीव यादव एवं दीपक कुमार, नवल यादव के दो पुत्रों श्याम बिहारी यादव व चंचल कुमार, प्रमोद यादव के पुत्र विपिन यादव, स्व. लड्डू यादव के पुत्र कार्तिक यादव को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में शिकायतकर्ता में आरोप लगाया है कि आरोपी पक्ष पिस्तौल से लैस होकर घर पर आकर मारपीट किया तथा रोड़ेबाजी की. रंगदारी की मांग करते हुए पिस्तौल से हवाई फायरिंग की. इधर, मामले को लेकर दूसरे पक्ष के रामस्वरूप यादव के पुत्र मुकेश यादव के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 175/25 के तहत निस्ता गांव के रहने वाले दरोगा यादव के पांच पुत्रों मोनू कुमार, प्रमोद यादव एवं सोनू कुमार, कमदु यादव, सातो कुमार, लाल यादव के पुत्र सिपन कुमार एवं विपिन कुमार, गब्बर यादव के पुत्र रोहित कुमार, कीड़ी यादव के पुत्र बादील कुमार के अलावा बसमतिया गांव के रहने वाले निरंजन यादव के पुत्र गुलशन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपी पक्ष द्वारा पिस्टल लाठी डंडा लोहे की रॉड आदि से लैस होकर घर में प्रवेश कर मारपीट की गयी. पिस्तौल से लगभग 15 राउंड फायरिंग की गयी. घटना में दोनों ही पक्षों द्वारा दो-दो लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में इलाज कराया गया है. मामले में मुकेश यादव एवं उनकी पत्नी चांदनी देवी तथा दूसरे पक्ष के मोनू कुमार एवं सत्यनारायण कुमार का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .