सूर्यगढ़ा. पिपरिया प्रखंड के वलीपुर गांव में 17 जून की अपराह्न 11:45 बजे घात लगाये अपराधियों ने मिश्री प्रसाद आदर्श मध्य विद्यालय वलीपुर के समीप अंधाधुंध फायरिंग कर वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन सिंह एवं वार्ड संख्या 10 की वार्ड सदस्य इंदु देवी के पुत्र चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के 36 घंटे से अधिक समय बाद में मामले को लेकर न तो प्राथमिकी दर्ज हुई है और नहीं मामले में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस द्वारा की गयी है. गुरुवार की अपराह्न 5 बजे एसपी अजय कुमार ने बताया कि अभी मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. एसपी ने कहा कि पुलिस हत्या के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. अभी किसी भी व्यक्ति की इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है. इधर, इस दोहरी हत्याकांड के बाद जिले भर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग अपने-अपने तरीके से हत्या के कारणों का विश्लेषण कर रहे हैं. हत्या के कारणों को लेकर पूछे जाने पर एसपी ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस की जांच के बाद जल्द ही सब कुछ सामने आ जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें