ताजिया जुलूस में सिर्फ एक साउंड अनाउंसमेंट के लिए रहेगा

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी

By DHIRAJ KUMAR | July 4, 2025 9:41 PM
an image

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में सभी दल के प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि ने अपने-अपने क्षेत्र के पिछले बार के ताजिया जुलूस की स्थिति से अवगत कराया. जिसे अधिकारियों ने नोट किया. जिस क्षेत्र में गड़बड़ियां हुई, वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का निर्देश दिया गया. साथ ही संबंधित लोगों को कहा गया कि वे लोग एक कमेटी के गठन के जिम्मेदार लोगों को सुरक्षा सदस्य के रूप में रखें. जिसकी सचिव व अध्यक्ष को जिम्मेवारी सौंपी गयी व उनसे अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन कर पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी. बैठक में कहा गया कि पर्व के दौरान डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. ताजिया जुलूस के दौरान सिर्फ एक साउंड का प्रयोग करेंगे. जिस पर शांतिपूर्वक तरीके से जुलूस में चलने का अनाउंस करते रहेंगे. जुलूस के दौरान दंडाधिकारी पुलिस बल भी तैनात किया जायेगा. किसी भी प्रकार के बाद विवाद होने पर मजिस्टेट एवं पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दें. जिससे कि दोनों अधिकारियों के द्वारा हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया जा सके. सभी थानाध्यक्ष को यह निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जुलूस के दौरान कड़ी नजर रखेंगे. शरारती व असमाजिक तत्व एवं अफवाह फैलाने वाले का पूर्व से ही चिन्हित करें. बैठक में वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, राहुल कुमार, ओमप्रकाश सिंह, एसडीपीओ शिवम कुमार, मुख्यालय डीएसपी विश्वजीत कुमार सिंह सहित सभी थानाध्यक्ष, सभी बीडीओ एवं सीओ समेत मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि,पार्टी प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version